जीपीएम: जिले के गोरेला थाना क्षेत्र में एक युवती अपने ही गांव के एक युवक के खिलाफ एफआईआर किया है. युवती ने एफआईआर में आरोप लगाया कि आरोपी युवक से पहले उसकी दोस्ती हुई जिसके बाद दोनों ने मिलना जुलना शुरु किया. इसी बीच युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. लेकिन जब भी युवती उससे शादी करने की बात कहती, तो वह कुछ ना कुछ बहाना बना कर बात को टाल देता. फिर जब युवती को यह बात समझ में आई की युवक उसे धोखा दे रहा है. तब जाकर उसने आपने परिजनों को पूरी बात बताई और गौरेला थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की.
शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार: आरोपी युवक को जैसे ही यह बात पता चली कि युवती ने उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है. तब से ही वह फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें: GPM Crime news : गौरेला के केंवची में महिला पर जानलेवा हमला
पुलिस ने कही ये बात: पुलिस अधीक्षक जीपीएम योगेश पटेल ने बताया कि "गौरेला पुलिस ने मामले में शिकायत करने वाली युवती के ही गांव के ही रहने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल युवक फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर उस पर कार्रवाई की जाएगी."