बिलासपुर : शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बिलासपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान वे केंद्रीय मंत्री के घोषित बजट के प्रमुख बातों को दोहराते हुए कहा कि '' अब 7 लाख रुपए की कमाई पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ेगा.आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक देश का जीडीपी दुनिया का सबसे ग्रोथ वाला जीडीपी हो गया है. इसी तरह पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में अच्छी खासी राशि का प्रावधान किया गया है. बजट हमेशा चुनावी होता है. कोई भी सरकार चुनाव में जीतना चाहती है. बजट अच्छा रहेगा तभी चुनाव में जीत मिलेगी.''
भूपेश सरकार के बजट से पहले ली चुटकी : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने राज्य सरकार के संभावित बजट पर चुटकी लेते हुए कहा कि, भूपेश सरकार के बजट में केवल नरवा, गरवा, घुरुवा, बाड़ी और लबारी होगा. साढ़े 4 साल में सरकार ने राज्य को केवल कर्ज में डुबाया है. इस दौरान सड़क, पुल, पुलिया,स्कूल, अस्पताल कुछ नहीं बना, कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं हुआ. केवल नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में पूरा पैसा बर्बाद कर दिया गया. आगे उन्होंने अपने संपत्ति को लेकर लग रहे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि ''संपत्ति के बारे में सब कुछ स्पष्ट है. आईटी डिपार्टमेंट ने क्लीनचिट दे दिया है. राजनीतिक रूप से केवल आरोप लगाए जा रहे हैं.''
ये भी पढ़ें- बजट के नाम पर भूपेश सरकार करेगी जनता से छल, सांसद अरुण साव का आरोप
कांग्रेस के विधायक चुनाव लड़ने से क्यों भाग रहे : डॉक्टर रमन ने कहा कि ''भूपेश बघेल को भाजपा के विधायक और भाजपा की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें अपने लोगों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है. लोग पार्टी छोड़कर जाना चाह रहे हैं. उनके मन में निराशा है. उस पर भूपेश सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.'' कांग्रेसी विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने के सवाल पर कहा कि ''राजनीतिक दृष्टि से वक्त और जरूरत पड़ने पर इस तरह की चर्चा होती है और निर्णय लिया जाता है. फिलहाल ऐसा कुछ नही है.''