बिलासपुर : ओडिशा रेल हादसे के बाद अब लोगों के अंदर रेल टिकट बुक करते समय इंश्योरेंस लेने की आदत बन चुकी है. रेल हादसे के बाद ऑनलाइन रिजर्वेशन में इंश्योरेंस लेने वालों की संख्या बढ़ी है. इन दिनों यात्री ट्रेनों के दुर्घटना और उनमें होने वाली मौतों से डरे हुए हैं.लेकिन ये काफी कम लोगों को पता होता है कि जब हम रिजर्वेशन कराते हैं तो हमें टिकट के साथ बीमा की सुविधा भी दी जाती है. ताकि रेल दुर्घटना होने पर यदि किसी की मौत या अपगंता हो जाती है. तो उसके बदले में आपको एक निश्चित राशि मिलेगी. जो बीमा कराते वक्त तय किया गया था. किस तरह से यात्री को रिजर्वेशन कराते समय इंश्योरेंस करवाना चाहिए, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, कैसे भरे इन्श्योरेंस को फार्म भरना चाहिए. इसके बारे में आपको बताते हैं.
रेल टिकट लेते समय कैसे लें बीमा : रेल दुर्घटना होने पर कई परिवारों के सामने मुसीबत का पहाड़ टूटता है.लोग अपनों को खो देते हैं.तो कुछ अपंग हो जाते हैं.कई परिवार ऐसे होते हैं जिनके घर में कमाने वाला भी एक होता है. रेल हादसों में जनहानि के साथ आर्थिक हानि भी होती है.लेकिन यदि आप थोड़ी सी सावधानी बरतेंगे तो हादसों के बाद भी आपके परिवार पर दुखों का पहाड़ नहीं टूटेगा.क्योंकि रेलवे टिकट के साथ, यात्रियों का इंश्योरेंस भी करती है. इसके लिए आपको रिजर्वेशन से पहले रेलवे के जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
रेल टिकट रिजर्वेशन कराते वक्त इन्श्योरेंस : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि '' इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी यात्रियों को 35 पैसे में शून्य प्रीमियम पर 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर प्रदान करती है. यात्रियों के पास आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट बुक करते समय यात्रा बीमा चुनने का विकल्प होता है. आप अपनी ट्रेन की बुकिंग के समय ऑप्शन का प्रयोग करते हैं, अगर आप ऑप्शन इस्तेमाल करेंगे तो एक PNR यात्री नाम रिकॉर्ड के साथ बुक किए गए सभी यात्रियों के लिए यात्रा बीमा लागू होगा.''
कैसे ली जाती है ट्रेन टिकट के रिजर्वेशन में इन्श्योरेंस : रिजर्वेशन करते समय आप ध्यान से फॉर्म को देखें. क्योकि जब भी हम आईआरसीटीसी से टिकट लेते हैं, तब सिर्फ 35 पैसे में 10 लाख रुपए का बीमा हो जाता है. जब हम फार्म भरे तो देखें कि एक बीमा का एक ऑप्शन आता है, हम इस ऑप्शन को क्लिक करें, कई बार ऐसा होता है हम में से कई लोग उसे क्लिक कर देते हैं, लेकिन फिर उसके बाद मेल चेक नही करते. ध्यान दें तो आपको बीमा ऑप्शन में क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आता है, जिसमें नॉमिनी की डिटेल और अपना पूरा डिटेल पता सब भरना होता है. वह शायद ही कोई भरता होगा. लेकिन इसे भरने के बाद आपका 10 लाख रुपए का बीमा हो जाता है. थोड़े से ध्यान देने की वजह से आपके परिवार को आपके जाने के बाद आर्थिक मदद मिल सकती है.
कहां मिलेगा रेलवे टिकट मे बीमा का ऑप्शन : आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही टिकट बुक करने पर यह सुविधा मिलेगी. वह भी यह सुविधा हम भारतीय नागरिक को ही बीमा कवर खरीदने का मौका दिया जाता है विदेशियों को नही. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक पॉलिसी में ट्रैवलिंग के दौरान 'मृत्यु, स्थाई रूप से विकलांग, आंशिक रुप से विकलांग और घायल होने पर बीमा की राशि मिलेगी.
रेल दुर्घटना में यदि आप इस पॉलिसी के लिए नामित है तो अधिकतम कवर 10 लाख रुपए तक का है, जिसमें आपको यात्रा के दौरान रेल दुर्घटना में पूर्ण विकलांग होने और 10 लाख रुपये की राशि मिलेगी. इसके अलावा स्थाई रूप से आंशिक दिव्यांग होने पर आपको 7.50 लाख रुपये मिलेंगे. रेल यात्रा में चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख रुपये का कवरेज दिया जाएगा.