बिलासपुर: तखतपुर में राज्यपाल अनुसुइया उइके आने वाली हैं. उनके आने से पहले PWD ने खानापूर्ति शुरू कर दी है. गौरवपथ की बची हुई सड़क पर रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है. इसकी वजह पूछने पर अधिकारी बचते नजर आए.
तखतपुर नगर पालिका में विभाग की खानापूर्ति साफ नजर आ रही है, जहा मंडी चौक से तहसील चौक तक 100 मीटर के गौरवपथ पर बहुत वक्त से अधूरे पड़े काम को पूरा किया जा रहा है. बता दें कि रविवार की दोपहर तक राज्यपाल सांस्कृति भवन में स्व. मनहरणलाल पांडेय की 81वीं पुण्यतिथि में शामिल होने आ रही हैं.
पढ़ें : SPECIAL: दर्द में सुपेबेड़ा, सियासत की नहीं, मरहम की जरूरत है
जब इस मामले में हमने सीएमओ से फोन पर बात की, तो उन्होंने इस निर्माण कार्य को कराने की बात से साफ इंकार कर दिया.