ETV Bharat / state

Bilaspur news लिंगियाडीह में सड़क चौड़ीकरण का विरोध, SDM से मकान ना तोड़ने की गुहार - Residents of Lingiadih area met SDM

protest to road widening in Lingiadih बिलासपुर लिंगियाडीह अपोलो अस्पताल क्षेत्र Lingiadih Apollo Hospital Area में सड़क चौड़ीकरण road widening in Lingiadih करने के लिए सौ से अधिक घरों को प्रशासन ने बेदखली का आदेश दिया था. जिसे लेकर रहवासी एसडीएम ऑफिस पहुंचे और घरों से बेदखल नहीं करने की गुहार लगाई. इसके साथ ही लोगों को जगह खाली करने के साथ दस हजार रुपए पेनॉल्टी भी जमा करने को कहा गया है.अब रहवासियों ने जगह खाली नहीं करने के लिए एसडीएम से गुहार लगाई protest to road widening in Bilaspur है.

Residents of Lingiadih area met SDM
लिंगियाडीह क्षेत्र के रहवासी SDM से मिले
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 1:20 PM IST

बिलासपुर : लिंगियाडिह सड़क चौड़ीकरण Lingiadih Apollo Hospital Area से प्रभावित हो रहे लोगों की बात सुनकर एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच तालमेल बनाकर बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है. जिनके नाम पट्टा जारी हुआ है, उन्हें पट्टा वितरण करने और जिनका सर्वे किया गया है उन्हें जल्द पट्टा जारी करने की बात एसडीएम ने कही है.साथ ही साथ एसडीएम ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी रहवासी को मकान से बेदखल नहीं किया जाएगा. शासन से बात करके बीच का रास्ता निकाला protest to road widening in Bilaspur जाएगा.


क्या है पूरा मामला : वार्ड क्रमांक 52 के अपोलो अस्पताल रोड सकरी होने के कारण इलाके में अक्सर जाम लगता है. इस पर प्रशासन और पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने साथ मिलकर सर्वे किया था. जिसमें रोड चौड़ीकरण करने पर क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के मकानों को हटाना road widening in Lingiadih था. सर्वे कर लोगों को नोटिस जारी किया गया. सभी लोगों से भवन दुकान संबंधित दस्तावेज प्रशासन ने मांगें . वहीं अवैध रूप से बनाए मकान को तोड़कर पेनाल्टी जमा करने नोटिस जारी किया गया. जिस पर दुर्गा नगर के रहने वाले लोग एसडीएम श्रीकांत वर्मा से मिलने पहुंचे और मकान नहीं तोड़ने की अपील की.

ये भी पढ़ें- भूपेश सरकार ने आदिवासियों को छला,केंद्रीय मंत्री का आरोप

किसने बनाया सड़क चौड़ीकरण का प्लान : एसडीएम ने ऑफिस पहुंचे लोगों को आश्वासन दिया कि ''जिन लोगों को योजना के तहत पट्टा मिला है उन्हें जल्द दिया जाएगा. साथ ही जो लोग छूट गए थे उनको कलेक्टर के निर्देश पर दूसरी बार सर्वे कर पट्टा दिया जाएगा. प्रशासन किसी का मकान तोड़ना नहीं चाहता लेकिन टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के योजना के तहत सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. इसके लिए नगर निगम,राजस्व विभाग, टीएनसी और स्थानीय लोगों के प्रतिनिधि मण्डल के बीच चर्चा कर बीच का रास्ता निकालने का निर्णय लिया है. ताकि ज्यादा परिवार प्रभावित न Bilaspur latest news हो.''

बिलासपुर : लिंगियाडिह सड़क चौड़ीकरण Lingiadih Apollo Hospital Area से प्रभावित हो रहे लोगों की बात सुनकर एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच तालमेल बनाकर बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है. जिनके नाम पट्टा जारी हुआ है, उन्हें पट्टा वितरण करने और जिनका सर्वे किया गया है उन्हें जल्द पट्टा जारी करने की बात एसडीएम ने कही है.साथ ही साथ एसडीएम ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी रहवासी को मकान से बेदखल नहीं किया जाएगा. शासन से बात करके बीच का रास्ता निकाला protest to road widening in Bilaspur जाएगा.


क्या है पूरा मामला : वार्ड क्रमांक 52 के अपोलो अस्पताल रोड सकरी होने के कारण इलाके में अक्सर जाम लगता है. इस पर प्रशासन और पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने साथ मिलकर सर्वे किया था. जिसमें रोड चौड़ीकरण करने पर क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के मकानों को हटाना road widening in Lingiadih था. सर्वे कर लोगों को नोटिस जारी किया गया. सभी लोगों से भवन दुकान संबंधित दस्तावेज प्रशासन ने मांगें . वहीं अवैध रूप से बनाए मकान को तोड़कर पेनाल्टी जमा करने नोटिस जारी किया गया. जिस पर दुर्गा नगर के रहने वाले लोग एसडीएम श्रीकांत वर्मा से मिलने पहुंचे और मकान नहीं तोड़ने की अपील की.

ये भी पढ़ें- भूपेश सरकार ने आदिवासियों को छला,केंद्रीय मंत्री का आरोप

किसने बनाया सड़क चौड़ीकरण का प्लान : एसडीएम ने ऑफिस पहुंचे लोगों को आश्वासन दिया कि ''जिन लोगों को योजना के तहत पट्टा मिला है उन्हें जल्द दिया जाएगा. साथ ही जो लोग छूट गए थे उनको कलेक्टर के निर्देश पर दूसरी बार सर्वे कर पट्टा दिया जाएगा. प्रशासन किसी का मकान तोड़ना नहीं चाहता लेकिन टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के योजना के तहत सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. इसके लिए नगर निगम,राजस्व विभाग, टीएनसी और स्थानीय लोगों के प्रतिनिधि मण्डल के बीच चर्चा कर बीच का रास्ता निकालने का निर्णय लिया है. ताकि ज्यादा परिवार प्रभावित न Bilaspur latest news हो.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.