बिलासपुर: सकरी क्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी बीते 4 नवंबर को घर से किसी काम के सिलसिले में अंबिकापुर जाने के लिए निकले थे. लेकिन उसके बाद वह अचानक लापता हो गए. जिसके एक दिन बाद परिजनों को उसका फोन आया कि उनका अपहरण हो गया है. अपहरणकर्ताओं ने रूपये की मांग कर रहे हैं.
वकील अंसारी की पत्नी ने थाने में दी सूचना: मृतक की पत्नी ने इस तरह के घटना को सुना तो इसकी सूचना तुरंत सकरी थाने पहुंचकर पुलिस को दी. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू किया. इस दौरान उसकी तलाशी के लिए पुलिस अंबिकापुर, कांकेर, कोंडागांव, हैदराबाद, नागपुर, आगरा, मथुरा और बिहार में पुलिस टीम को भेजा गया. प्रॉपर्टी डीलर का किसी प्रकार सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया. हालांकि, तकनीकी साक्ष्यों CCTV फुटेज के जांच में पुलिस को जानकारी मिली.
संदेही फोन नंबर एक्टीव होने पर पकड़ाया: प्रॉपर्टी डीलर का मोबाइल और फोन पे और एटीएम जिस जिस जगह पर इस्तेमाल हो रहा है वहां कुछ संदिग्ध अवस्था में मोबाइल के नंबर लगातार एक्टिव हो रहे हैं. इसी को पुलिस ने आधार बनाकर लोकेशन के जरिए भिलाई 3 आरोपी को दबिश दी. यहां से जो प्रमुख संदेही आरोपी हेमंत साहू को गिरफ्तार कर उससे मामले मे कड़ाई से पूछताछ करना शूरू किया तब जाकर पूरे वारदात का खुलासा हो पाया.
आरोपी हेमंत और उसकी पत्नी संतोषी वर्मा और उसके साथी गणेश यादव कर्ज से परेशान होकर ब्लैकमेल करने के लिए प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण किया था. लेकिन योजना में सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने धारदार हथियार से वार कर वकील को मौत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़ें: Murder in Bilaspur: दादा की गमी कार्यक्रम में पोते की हत्या, बेलगहना थाना क्षेत्र का मामला
साक्ष्य मिटाने कार को सेंदरी बाइपास के पास छोड़ा: आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने और पुलिस से बचने के लिए हत्या के बाद मृतक की कार को बिलासपुर के सेंदरी बाइपास के पास छोड़ दिया. वकील के शव को केशकाल के जंगल में फेंक दिया था. मृतक वकील अंसारी से एक महीने पहले मुलाकात भाटापारा में आरोपियों से हुआ था. यहां आरोपी कर्ज से परेशान होकर नौकरी की तलाश कर रहे थे.
इसी बीच प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को पेट्रोल पंप का मालिक बताया था. यहीं से आरोपियों ने पैसे के लालच में प्रॉपर्टी डीलर को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस अपहरण, हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दिया है.