बिलासपुर: प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहा है. बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन पर बीते कई दिनों से सभी प्लेटफार्म के नल बंद पड़े हैं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जहां रेलवे स्टेशन पर लोगों के लिए पानी नहीं आ रहा है, वहीं अधिकारियों की लापरवाही से हर दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. दरअसल, स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर इन दिनों मिस्टिंग मशीन से पानी से फुहार किया जा रहा है, जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों को कुछ राहत मिले सके, लेकिन इस मिस्टिंग पाइप में सोमवार को एक बड़ा होल हो गया. पाइप में लीकेज के कारण सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद होता रहा और अधिकारियों ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया.
यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन मिस्टिंग सिस्टम को महज एक औपचारिकता के रूप में पेश कर रहा है. ट्रेनों के गुजरने के दौरान ही चंद मिनटों के लिए थोड़ी मात्रा में पानी का फुहार किया जाता है. जिसके लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है.