ETV Bharat / state

फिक्स डिपॉजिट में ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर महिलाओं से ठगी

बिलासपुर में निजी बैंक के एजेंटों की ओर से की गई धोखाधड़ी के मामले में ग्रामीण महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिलाओं को कम पैसे में ज्यादा मुनाफा दिलाने का दावा कर एजेंट पैसे हड़प लिए हैं.

fraud with villagers
ग्रामीणों से ठगी
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 6:37 PM IST

बिलासपुर : पेंड्रा के निजी बैंक में पैसा जमा कर ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर गरीब महिलाओं से बैंक के एजेंटों ने ठगी को अंजाम दिया है. महिलाएं अब एजेंट के घर का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उन्हें कहीं से रकम वापस नहीं मिल रही है. वहीं एजेंट बैंक के बंद हो जाने का हवाला देते हुए अपनी जवाबदारी से मुकर रहे हैं. पीड़ित महिलाएं पुलिस के पास पहुंचकर मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं.

ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर महिलाओं से ठगी

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है, जहां नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को कम समय में अधिक पैसा दिलाने का झांसा गांव के ही रहने वाले मुन्नवर खान और लोकनाथ सोंधिया ने दिया. महिलाओं की मेहनत की गाढ़ी कमाई को बीएनजी ग्लोबल इंडिया नाम के निजी बैंक में फिक्स डिपॉजिट कराने पर अधिक रिटर्न का झांसा दिया गया. एफडी (फिक्स डिपॉजिट) की अवधि पूरी होने पर संबंधित बैंक के एजेंटों से जब पैसों की मांग की गई तो महिलाओं को गुमराह किया जाने लगा. इसके बाद महिलाओं को संबंधित बैंक के भाग जाने का हवाला देकर एजेंटों ने किनारा कर लिया.

पढ़ें: बहन की शादी का झांसा देकर दोस्त को लगाया 38 लाख रुपये का चूना

नाराज ग्रामीण महिलाएं पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ पेन्ड्रा थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने भी मामले में उचित कार्रवाई कर उनकी रकम वापस दिलाने की बात कही है. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि 'वो सभी अपने बच्चों की शादी और कुछ जरूरी काम समय में हो जाए इसलिए पैसा जमा कर रही थी.

बिलासपुर : पेंड्रा के निजी बैंक में पैसा जमा कर ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर गरीब महिलाओं से बैंक के एजेंटों ने ठगी को अंजाम दिया है. महिलाएं अब एजेंट के घर का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उन्हें कहीं से रकम वापस नहीं मिल रही है. वहीं एजेंट बैंक के बंद हो जाने का हवाला देते हुए अपनी जवाबदारी से मुकर रहे हैं. पीड़ित महिलाएं पुलिस के पास पहुंचकर मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं.

ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर महिलाओं से ठगी

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है, जहां नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को कम समय में अधिक पैसा दिलाने का झांसा गांव के ही रहने वाले मुन्नवर खान और लोकनाथ सोंधिया ने दिया. महिलाओं की मेहनत की गाढ़ी कमाई को बीएनजी ग्लोबल इंडिया नाम के निजी बैंक में फिक्स डिपॉजिट कराने पर अधिक रिटर्न का झांसा दिया गया. एफडी (फिक्स डिपॉजिट) की अवधि पूरी होने पर संबंधित बैंक के एजेंटों से जब पैसों की मांग की गई तो महिलाओं को गुमराह किया जाने लगा. इसके बाद महिलाओं को संबंधित बैंक के भाग जाने का हवाला देकर एजेंटों ने किनारा कर लिया.

पढ़ें: बहन की शादी का झांसा देकर दोस्त को लगाया 38 लाख रुपये का चूना

नाराज ग्रामीण महिलाएं पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ पेन्ड्रा थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने भी मामले में उचित कार्रवाई कर उनकी रकम वापस दिलाने की बात कही है. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि 'वो सभी अपने बच्चों की शादी और कुछ जरूरी काम समय में हो जाए इसलिए पैसा जमा कर रही थी.

Last Updated : Mar 11, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.