रायपुर: दिवाली पर छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवक और युवतियों को सरकारी नौकरी का उपहार मिला है. साय सरकार ने युवा और युवतियों को एक के बाद एक दिवाली गिफ्ट से नवाजा है. दोपहर में एसआई भर्ती परीक्षा का साय सरकार ने फाइनल रिजल्ट जारी किया. उसके बाद शाम को सीएम साय ने कुल 83 युवाओं को जल संसाधन विभाग में नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है.
जानिए किनको मिली नौकरियां ?: सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं और युवतियों को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है. सभी युवा अभ्यर्थियों का सिलेक्शन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के जरिए हुआ है. यह सभी इंजीनियर पोस्ट के लिए सेलेक्ट हुए हैं. 80 युवाओं युवतियों को सहायक अभियंता की नौकरी मिली है. जबकि तीन लोगों को सहायक अभियंता विद्युत यांत्रिकी की नौकरी मिली है. नियुक्ति पत्र मिलने से ये सभी लोग जो कल तक बेरोजगार थे आज उनके पास नौकरी आ गई है.
सीएम ने नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी: सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वाह निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से करेंगे. छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है. यहां पर जल संसाधन विभाग की भूमिका काफी अहम है. हमारी अर्थव्यवस्था खेती किसानी पर निर्भर है. खेती-किसानी का विकास हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. खेती के विकास के लिए सिंचाई की व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए. हम छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर तक सिंचाई की सुविधा पहुंचाएंगे.
छत्तीसगढ़ में नौकरियों की प्रक्रिया में तेजी आई है. हमने बीते 10 महीने के अंदर सात हजार से ज्यादा शासकीय पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है. हम सब मिलकर पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने की ओर अग्रसर हैं: विष्णुदेव साय, सीएम
नौकरी के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों को मेरी बधाई है. आप सबको दिवाली और राज्योत्सव की शुभकामनाएं. आप सबके सहयोग से विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा. आपकी जहां भी पदस्थापना हो वहां अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर से बेहतर तरीके से करें. सिंचाई की सुविधा प्रदेश के हर किसान को मिले: केदार कश्यप, जल संसाधन मंत्री
नौकरी पाकर प्रदेश के युवा भी काफी खुश हैं. दिवाली पर उन्हें बड़ी सौगात मिली है. जिससे उनकी जिंदगी संवर जाएगी. इसके साथ ही राज्यवासियों की सेवा करने का उन्हें मौका मिलेगा.