बिलासपुर: बिलासपुर में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 1052 मतदानकर्मियों का दल चुनाव कराने के लिए सोमवार को वीवीपैट और चुनाव सामग्रियों के साथ रवाना हो गया. इसके लिए 150 गाड़ियों का अधिग्रहण भी किया गया है.
कुल 237 मतदान केंद्र
बता दें कि बिलासपुर तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कोरबा और बिलासपुर लोकसभा के लिए कुल 237 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में से 96 केंद्रों को संवेदनशील माना गया है, जिसमें से 36 केंद्रों में अर्ध सैनिक बल और बीएसएफ से सुरक्षा कराई जाएगी जबकि बाकी केंद्रों में लोकल पुलिस, नगर सैनिक और फॉरेस्ट की टीम सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी.
24 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति
वहीं संवेदनशील केंद्रों की निगरानी के लिए 24 माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं. भारी गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने मतदानकर्मियों से लेकर मतदाताओं की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर ही केंद्रों के बाहर स्थाई सेट और पानी, बिजली की व्यवस्था के इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही मतदान व्यवस्था पर ऑनलाइन निगरानी के साथ-साथ 50 केंद्रों की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी. हालांकि पिछले चुनाव की बात करें, तो इन इलाकों में चुनाव लगभग शांतिपूर्ण ही होता आया है. इसके बावजूद प्रशासन अपनी तरफ से कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहता.