बिलासपुर: शहर के करबला स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार देर शाम पत्रकार वार्ता बुलाई गई. भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी सहित बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गौठान में बड़ा घोटाला होने की बात कही है. भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी गौठान को भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण करार देते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर चला गया है."
"केवल 40 फीसदी राशि गौठानों में खर्च हुई है और बाकी 60 प्रतिशत राशि का भ्रष्टाचार हुआ है. गौठान में ग्रामीण नहीं बल्कि डेयरी वाले ट्रैक्टर में लाकर गोबर बेच रहे हैं. गौठान में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है. इसलिए कई लोग काम छोड़कर जा रही हैं." - धरमलाल कौशिक, बिल्हा विधायक
गौठान योजना को बताया असफल: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कुछ जगह पर गौठान का निरीक्षण किया गया जहां ना तो शेड है और ना ही चारा पानी है. गौठान समितियां कागजों में बनी है और गोबर खरीदी का कोई हिसाब किताब नहीं है. यह पूरी तरह से असफल योजना है.
"ग्रामीण अर्थव्यवस्था के नाम पर छत्तीसगढ़ के भोले भाले नागरिकों को छलावा देने का काम भूपेश सरकार कर रही है. गौठान की परंपरा भारत की सनातनी संस्कृति का परंपरागत हिस्सा है. ग्रामीण भारत की विशिष्ट पहचान है. चंद रुपयों का लालच देकर परंपरा और संस्कृति का कांग्रेसीकरण का प्रयास भूपेश सरकार कर रही है." - अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री
यह भी पढ़ें:
- New Parliament Building: नंदकुमार साय ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कह दी बड़ी बात
- Chhattisgarh News: 8 दिन के दुधमुंहे को मां ने पहले फांसी पर लटकाया फिर खुद भी झूल गई
- Chhattisgarh Naxal News: साल 2023 में बड़ी नक्सली घटना की थी प्लानिंग, 1 ट्रैक्टर विस्फोटक के साथ 10 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में ईडी द्वारा शराब घोटाले को लेकर हुई कार्रवाई से भाजपा उत्साहित दिख रही है. भाजपा अब भूपेश सरकार पर गौठान घोटाले का आरोप लगा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा भूपेश सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. अब देखना होगा कि शराब घोटाला और गौठान घोटाले के आरोपों का चुनाव में भाजपा को फायदा मिलता है या नहीं.