बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसे लेकर जिला पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले सब्जी और फल विक्रेताओं को एक अनोखी सजा दी है.
पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को मुर्गा बनाया है. यही नहीं पुलिस ने लोगों को मुर्गा बनाने के बाद शनिचरी बृहस्पतिबाजार से लाकर थाने तक चलाया भी. साथ ही इनका वीडियो भी बनाया.
कोतवाली पुलिस के सीएसपी निमेश बरैया ने बताया कि पहले दिन हुई इस कार्रवाई में बाजार में मौजूद सब्जी और फल वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है और आगे भी ये सख्ती जारी रहेगी.