ETV Bharat / state

जिला पुलिस बल ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम का किया आयोजन

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 11:35 PM IST

बिलासपुर में जिला पुलिस बल ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया. राज्य स्तरीय अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने किया.

Police organized expression program
जिला पुलिस बल ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम का किया आयोजन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बिलासपुर में जिला पुलिस बल ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया. यह आयोजन करंगरा और पकरिया गांव में किया गया था. इसमें दूर दराज इलाके के बैगा रहवासी शामिल हुए. राज्य स्तरीय अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने किया. इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला के नेतृत्व में महिला सेल प्रभारी, सेल के काउंसलर, मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या एवं बच्चों के द्वारा ग्राम पकरिया में करियर काउंसलिंग की गई. इस आयोजन के तहत छोटे लड़के और लड़कियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई.

नशा नहीं करने की दिलाई गई शपथ

इसके अलावा इस आयोजन में साइबर संबंधी अपराधों और महिला संबंधी कानून के बारे में चर्चा की गई. कार्यक्रम में करंगरा गांव में नशा मुक्ति हेतु गायन और नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम में महिलाओं को स्वच्छता के महत्व, महिला संबंधी अपराध और उससे जुड़े कानून की जानकारी दी गई. यहां उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई. गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में पुलिस विभाग के इस अभियान का हिस्सा हम सब बनें. समाज में फैली बुराइयों को दूर कर एक अच्छे नागरिक का परिचय दें.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बिलासपुर में जिला पुलिस बल ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया. यह आयोजन करंगरा और पकरिया गांव में किया गया था. इसमें दूर दराज इलाके के बैगा रहवासी शामिल हुए. राज्य स्तरीय अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने किया. इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला के नेतृत्व में महिला सेल प्रभारी, सेल के काउंसलर, मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या एवं बच्चों के द्वारा ग्राम पकरिया में करियर काउंसलिंग की गई. इस आयोजन के तहत छोटे लड़के और लड़कियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई.

नशा नहीं करने की दिलाई गई शपथ

इसके अलावा इस आयोजन में साइबर संबंधी अपराधों और महिला संबंधी कानून के बारे में चर्चा की गई. कार्यक्रम में करंगरा गांव में नशा मुक्ति हेतु गायन और नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम में महिलाओं को स्वच्छता के महत्व, महिला संबंधी अपराध और उससे जुड़े कानून की जानकारी दी गई. यहां उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई. गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में पुलिस विभाग के इस अभियान का हिस्सा हम सब बनें. समाज में फैली बुराइयों को दूर कर एक अच्छे नागरिक का परिचय दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.