बिलासपुर: पुलिस लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब नए तरीके अपना रही है. जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े जा रहे हैं, उनसे पुलिस बीच सड़क पर कसरत करा रही है.
लॉकडाउन में पुलिस के कई रूप देखने को मिल रहे हैं, कभी नरम तो कभी सख्त तो कभी कॉमेडी वाले भी देखे होंगे, लेकिन आपने पुलिस का ये रूप नहीं देखा होगा. जिले की पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को कसरत करा रही है.
छत्तीसगढ़ की उभरी बेहतर छवि
पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमारा प्रयास है कि हम किसी भी तरह से लोगों को लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक करें. बता दें, छत्तीसगढ़ में शासन की सख्ती के कारण पूरे देश में छत्तीसगढ़ की छवि एक बेहतर प्रदेश के रूप में उभर के सामने आई है.
10 में से 9 कोरोना मरीज हुए ठीक
जहां पहले कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज थे, जिसमें 10 में से 9 मरीज ठीक हो गए हैं और 1 का इलाज जारी है. कई जगहों पर लोग भी बड़ी शालीनता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के कायदों को भी निभा रहे हैं.