ETV Bharat / state

Police Award: बिलासपुर के आठ पुलिस जवानों को मिला 'कॉप ऑफ द मंथ अवॉर्ड" - Police Award

बिलासपुर निरीक्षक फैजुल होदा शाह सहित आठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी 'कॉप ऑफ द मंथ' बने. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'कॉप ऑफ द मंथ' पुरस्कार देने की घोषणा की थी. bilaspur latest news

Cop of the Month award in bilaspur
कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:29 PM IST

बिलासपुर: सोमवार को फरवरी माह में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को 'कॉप ऑफ द मंथ' से सम्मानित किया है.

"पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित": अपराध संबंधित प्रकरणों में बेहतर कार्य, निजात अभियान में अच्छे काम और कार्रवाई करने पर सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह को सम्मानित किया गया. यातायात सेल में उत्कृष्ट कार्य के लिए एएसआई उमाशंकर पांडे, जुनापारा में पेट्रोल पंप पर फायरिंग और लूटपाट की कोशिश के आरोपी के तत्काल खोज करने पर प्रभारी एएसआई मनोज शर्मा, ऑफिस कार्य में बेहतर कार्य पर एसआई गौरीशंकर बघेल, मस्तूरी मर्डर खुलासे पर कोतवाली थाने के आरक्षक गोकुल जांगड़े, परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना में काउंसलिंग कर परिवारों को मिलाने में मदद करने वाली महिला आरक्षक प्रीतिदास महंत को सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही सरकंडा में बुजुर्ग से उठाईगिरी के मामले में ट्रेन से आरोपी पकड़ने में मदद करने वाले आरक्षक सोनू पाल, सकरी के बड़ी चोरी में आरोपी को पकड़ने में सूझ-बूझ दिखाने वाले एसीसीयू के आरक्षक सत्य कुमार पाटले को भी 'कॉप ऑफ द मंथ' से सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें: fraud in land registry in bilaspur: बिलासपुर में 12 लाख लेकर भी नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, मामला दर्ज

"निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हमेशा होंगे सम्मानित": 'कॉप ऑफ द मंथ' चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम दिया गया है. साथ ही गुड सर्विस एंट्री और प्रशंसापत्र के साथ उनका फोटो सभी पुलिस कार्यालयों और सभी थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे महीने के लिए लगा रहेगा. इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि "जनता से अच्छा व्यवहार, जिम्मेदारी और निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा."

बिलासपुर: सोमवार को फरवरी माह में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को 'कॉप ऑफ द मंथ' से सम्मानित किया है.

"पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित": अपराध संबंधित प्रकरणों में बेहतर कार्य, निजात अभियान में अच्छे काम और कार्रवाई करने पर सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह को सम्मानित किया गया. यातायात सेल में उत्कृष्ट कार्य के लिए एएसआई उमाशंकर पांडे, जुनापारा में पेट्रोल पंप पर फायरिंग और लूटपाट की कोशिश के आरोपी के तत्काल खोज करने पर प्रभारी एएसआई मनोज शर्मा, ऑफिस कार्य में बेहतर कार्य पर एसआई गौरीशंकर बघेल, मस्तूरी मर्डर खुलासे पर कोतवाली थाने के आरक्षक गोकुल जांगड़े, परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना में काउंसलिंग कर परिवारों को मिलाने में मदद करने वाली महिला आरक्षक प्रीतिदास महंत को सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही सरकंडा में बुजुर्ग से उठाईगिरी के मामले में ट्रेन से आरोपी पकड़ने में मदद करने वाले आरक्षक सोनू पाल, सकरी के बड़ी चोरी में आरोपी को पकड़ने में सूझ-बूझ दिखाने वाले एसीसीयू के आरक्षक सत्य कुमार पाटले को भी 'कॉप ऑफ द मंथ' से सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें: fraud in land registry in bilaspur: बिलासपुर में 12 लाख लेकर भी नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, मामला दर्ज

"निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हमेशा होंगे सम्मानित": 'कॉप ऑफ द मंथ' चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम दिया गया है. साथ ही गुड सर्विस एंट्री और प्रशंसापत्र के साथ उनका फोटो सभी पुलिस कार्यालयों और सभी थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे महीने के लिए लगा रहेगा. इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि "जनता से अच्छा व्यवहार, जिम्मेदारी और निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.