बिलासपुर : गौरेला पुलिस ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. चारों आरोपी होटल में परिवार के साथ खाना खा रही महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे, जिसके बाद परिवार की शिकायत पर पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, बिलासपुर का रहने वाला एक परिवार श्राद्ध कार्यक्रम कर अमरकंटक से वापस बिलासपुर जाने के लिए निकले थे. रास्ते में खाना खाने के लिए परिवार केंवची तिराहे के होटल पर रुका, जहां खाना खाने के दौरान होटल में ही मौजूद 4 युवकों ने महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां करना शुरू कर दिया.
पीड़ित परिवार ने की शिकायत
परिवार के पुरुषों द्वारा विरोध करने पर युवकों ने उनके साथ भी अभद्रता की और अपशब्द कहे, जिसके बाद परिवार सीधा होटल से गौरेला थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की.
हिरासत में आरोपी
पीड़ित परिवार की शिकायत पर गौरेला पुलिस की पेट्रोलिंग टीम होटल पहुंची और चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां पुलिस ने छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.