बिलासपुर: खुली कार में स्टंट का रील्स बनाने वाले एक शख्स पर पुलिस ने नकेल कसी है. मामले में पुलिस ने एक कार को जब्त कर लिया है. आरोपी युवक पर 7300 रुपये का चालान काटा गया. इसके साथ ही कार चालक युवक का पुलिस ने लाइसेंस जब्त कर लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए परिवहन विभाग को भेज दिया है. इस मामले में पुलिस अन्य कार चालकों की तलाश कर रही है. फिलहाल एक कार चालक की पहचान पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. आरोपी शख्स का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.
ये है पूरा मामला: मामला 26 अप्रैल की रात का है. इस दिन कांग्रेस नेता और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का जन्मदिन था. इनके समर्थक कार रैली निकालकर नेताजी के घर पहुंचे थे. इस दौरान तकरीबन दर्जन भर खुली कार में युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. ये सभी युवक कार की खिड़की से निकलकर स्टंट कर रहे थे. स्टंट का युवकों ने वीडियो बनाकर रील्स सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया था.
यह भी पढ़ें: रोजगार कार्यालय घेराव के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया वीडियो: पुलिस के एक्शन ना लेने के बाद इस स्टंट का वीडियो आप नेता प्रिया शुक्ला ट्वीट किया. उन्होंने लिखा "एक तरफ एसपी संतोष सिंह के नेतृत्व में निजात कार्यक्रम चल रहा है. दूसरी ओर कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के जन्मदिन पर यातायात नियमों को दरकिनार कर स्टंट किया जा रहा है." आप नेता ने दावा किया कि स्टंट करने वालों में नेता के समर्थकों के साथ एक पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है.
ट्वीट के बाद पुलिस ने लिए एक्शन: आप नेता के ट्वीट के बाद पुलिस एक्शन मोड में आयी. खुली कार में स्टंट करने वालों में एक शख्स की पहचान के बाद उसपर 7300 रुपये का जुर्माना ठोका गया. इसके अलावा लाइसेंस रद्द के लिए भेज दिया गया. पुलिस अन्य युवकों की पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है.