ETV Bharat / state

बिलासपुर: शासकीय महाविद्यालय में पौधरोपण, वन विभाग के अधिकारी हुए शामिल

वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मझवानी ग्राम पंचायत के शासकीय हाईस्कूल में पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और प्राचार्यों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए.

tree plantation
पौधरोपण कार्यक्रम
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:10 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रदेश को हरा-भरा करने के लिए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर और मझवानी ग्राम पंचायत के शासकीय हाईस्कूल में वन विभाग ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.

plantation
पौधरोपण कार्यक्रम

जनप्रतिनिधियों ने फलदार, छायादार और अशोका के पौधे लगाए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर गुरुवार को ढाई सौ पौधे लगाए गए हैं. वन क्षेत्र में परंपरागत वृक्ष पीपल, बरगद, जामुन आम का पौधरोपण किया गया. रेंजर सीआर नेताम ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ये सराहनीय कदम उठाया है.

पढ़ें: SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रदेश में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ताकि प्रदेश हरा-भरा हो सके और दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाया जा सके. इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.

पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि 'काश ! पेड़ वाई-फाई दे पाते तो न जाने कितने पेड़ लग जाते'.

छत्तीसगढ़ में वन का क्षेत्रफल

  • राज्य का कुल क्षेत्रफल - 1,35,191 वर्ग किलोमोटर
  • राज्य में वन का क्षेत्रफल - 59,772 वर्ग किलोमोटर

वन क्षेत्रफल प्रतिशत

आरक्षित वन क्षेत्र25,782 वर्ग किलोमोटर 43.13%
संरक्षित24,036 वर्ग किलोमोटर 40.22%
अवर्गीकृत9,954 वर्ग किलोमोटर 16.65%

वृक्ष प्रजाति वन

साल वन 24,245 वर्ग किलोमोटर 40.56%
सागौन वन 5,633 वर्ग किलोमोटर 9.42%
मिश्रित 26,018 वर्ग किलोमोटर 43.52%

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रदेश को हरा-भरा करने के लिए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर और मझवानी ग्राम पंचायत के शासकीय हाईस्कूल में वन विभाग ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.

plantation
पौधरोपण कार्यक्रम

जनप्रतिनिधियों ने फलदार, छायादार और अशोका के पौधे लगाए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर गुरुवार को ढाई सौ पौधे लगाए गए हैं. वन क्षेत्र में परंपरागत वृक्ष पीपल, बरगद, जामुन आम का पौधरोपण किया गया. रेंजर सीआर नेताम ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ये सराहनीय कदम उठाया है.

पढ़ें: SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रदेश में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ताकि प्रदेश हरा-भरा हो सके और दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाया जा सके. इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.

पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि 'काश ! पेड़ वाई-फाई दे पाते तो न जाने कितने पेड़ लग जाते'.

छत्तीसगढ़ में वन का क्षेत्रफल

  • राज्य का कुल क्षेत्रफल - 1,35,191 वर्ग किलोमोटर
  • राज्य में वन का क्षेत्रफल - 59,772 वर्ग किलोमोटर

वन क्षेत्रफल प्रतिशत

आरक्षित वन क्षेत्र25,782 वर्ग किलोमोटर 43.13%
संरक्षित24,036 वर्ग किलोमोटर 40.22%
अवर्गीकृत9,954 वर्ग किलोमोटर 16.65%

वृक्ष प्रजाति वन

साल वन 24,245 वर्ग किलोमोटर 40.56%
सागौन वन 5,633 वर्ग किलोमोटर 9.42%
मिश्रित 26,018 वर्ग किलोमोटर 43.52%
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.