गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: विकासखंडों में 19 और 20 दिसंबर को दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को विधायक केके ध्रुव ने गौरेला और पेंड्रा विकासखंड के फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया.
सरकारी की योजनाओं की दी जा रही जानकारी
प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को आकर्षक चित्र और संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सुराजी गांव योजना, मनरेगा, स्वालंबन योजना आदि को आकर्षक और संक्षिप्त जानकारियों के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है.
पढ़ें: सूरजपुर: राज्य सरकार के 2 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए फोटो प्रदर्शनी
विधायक ने आयोजन को बताया सार्थक
गौरेला और पेंड्रा विकासखंड के प्रदर्शनी का मरवाही विधायक ध्रुव ने अवलोकन किया. साथ ही प्रदर्शनी आयोजन को एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि, प्रदर्शनी के जरिए राज्य और जिले के विकास की तस्वीर जनता के सामने प्रभावी रूप से प्रस्तुत की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन से न केवल लोग शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक होंगे, बल्कि वे योजनाओं का फायदा उठाकर लाभान्वित भी हो सकेंगे.
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
प्रदर्शनी देखने पहुंचे बड़ी संख्या में लोगो ने शासकीय योजनाओं की सराहना करते हुए, योजनाओं को जनकल्याणकारी बताया. विधायक ने जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित विचार माला, साथ ही जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन और योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया. जिले के सभी विकासखंड के फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विकासखंड स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और आम लोग मौजूद रहे.