ETV Bharat / state

पूर्व BJP विधायक के खिलाफ दायर HC में याचिका दायर, टिकट के नाम पर 33 लाख लेने का आरोप - बिलासपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में बेलतरा से भाजपा के लिए टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने का पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय पर आरोप लगा है. तखतपुर के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रहे राजू सिंह क्षत्रिय के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. राजू सिंह क्षत्रिय पर 33 लाख रुपये लेने का आरोप लगा है.

पूर्व BJP विधायक के खिलाफ दायर HC में याचिका दायर
पूर्व BJP विधायक के खिलाफ दायर HC में याचिका दायर
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 3:32 AM IST

बिलासपुर: तखतपुर के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रहे राजू सिंह क्षत्रिय के खिलाफ हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने विधानसभा चुनाव 2018 में टिकट दिलाने के नाम पर 33 लाख रुपये वसूली करने का आरोप लगाया है. सीपत क्षेत्र के खैरा निवासी ज्ञानचंद पाठक ने अपनी याचिका में बताया है कि पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत की थी.

उन्होंने बताया कि राजू सिंह क्षत्रिय विधानसभा चुनाव 2018 में बेलतरा क्षेत्र से टिकट दिलाने का दावा किया था. इसके एवज में उनसे 33 लाख रुपये लिए थे. बाद में उन्हें न तो टिकट मिला और न ही पूर्व विधायक क्षत्रिय ने उनकी रकम वापस की. याचिकाकर्ता ने आरोप के आधार पर पूर्व विधायक और संसदीय सच्ची के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

विधानसभा चुनाव में बेलतरा से टिकट दिलाने का भरोसा

खैरा निवासी ज्ञानचंद पाठक के मुताबिक उनका पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय के विधायक प्रतिनिधि देवीलाल साहू से परिचय था, जिसके जरिये वे पूर्व विधानसभा राजू सिंह से मिले, जिसके बाद उनकी घनिष्टता बढ़ी, तो उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से भी मिलाया. फिर विधानसभा चुनाव 2018 के पहले बेलतरा से भाजपा का टिकट दिलाने पूर्व विधायक और उनके प्रतिनिधि ने भरोसा दिलाया.

विधायक के लिए टिकट दिलाने के एवज में 1 करोड़ की मांग

विधायक के लिए टिकट दिलाने के एवज में 1 करोड़ की मांग की गई थी. इसके बाद 50 लाख में बात तय हुआ, जिसमें से आधा पैसा उन्हें देने की बात हुई है. उन्होंने जमीन का एग्रीमेंट कर 33 लाख दे दिए, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. पैसे वापस मांगने पर उन्हें घुमाया जाने लगा, तो ज्ञानचन्द ने एसपी, आईजी से इसकी शिकायत की, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

बिलासपुर: तखतपुर के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रहे राजू सिंह क्षत्रिय के खिलाफ हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने विधानसभा चुनाव 2018 में टिकट दिलाने के नाम पर 33 लाख रुपये वसूली करने का आरोप लगाया है. सीपत क्षेत्र के खैरा निवासी ज्ञानचंद पाठक ने अपनी याचिका में बताया है कि पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत की थी.

उन्होंने बताया कि राजू सिंह क्षत्रिय विधानसभा चुनाव 2018 में बेलतरा क्षेत्र से टिकट दिलाने का दावा किया था. इसके एवज में उनसे 33 लाख रुपये लिए थे. बाद में उन्हें न तो टिकट मिला और न ही पूर्व विधायक क्षत्रिय ने उनकी रकम वापस की. याचिकाकर्ता ने आरोप के आधार पर पूर्व विधायक और संसदीय सच्ची के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

विधानसभा चुनाव में बेलतरा से टिकट दिलाने का भरोसा

खैरा निवासी ज्ञानचंद पाठक के मुताबिक उनका पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय के विधायक प्रतिनिधि देवीलाल साहू से परिचय था, जिसके जरिये वे पूर्व विधानसभा राजू सिंह से मिले, जिसके बाद उनकी घनिष्टता बढ़ी, तो उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से भी मिलाया. फिर विधानसभा चुनाव 2018 के पहले बेलतरा से भाजपा का टिकट दिलाने पूर्व विधायक और उनके प्रतिनिधि ने भरोसा दिलाया.

विधायक के लिए टिकट दिलाने के एवज में 1 करोड़ की मांग

विधायक के लिए टिकट दिलाने के एवज में 1 करोड़ की मांग की गई थी. इसके बाद 50 लाख में बात तय हुआ, जिसमें से आधा पैसा उन्हें देने की बात हुई है. उन्होंने जमीन का एग्रीमेंट कर 33 लाख दे दिए, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. पैसे वापस मांगने पर उन्हें घुमाया जाने लगा, तो ज्ञानचन्द ने एसपी, आईजी से इसकी शिकायत की, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.