बिलासपुर: गौरेला पेंड्रा मरवाही के लोगों ने अजीत जोगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. ग्रामीणों ने जोगी की सेहत के लिए पूजा-अर्चना की. जिले की जनता जोगी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही है. ताकि वे जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौट आएं. पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को जोगी का गढ़ कहा जाता है.
अजीत जोगी कोमा में हैं, लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की जनता उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा अर्चना कर रही है. जोगी की तबीयत खराब होने पर उनके गांव जोगीसार के लोग परेशान हो गए और भगवान से उनकी लंबी उम्र का प्रार्थना कर रहे हैं.
पढ़ें : जिस जोगी से हमेशा हारते रहे, उसकी जिंदगी के लिए भोलनाथ को मना रहे हैं नंदकुमार साय
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी की अचानक तबियत खराब होने की खबर जैसे ही उनके गृह ग्राम गौरेला के जोगीसार गांव पहुंची तो उनके गांव के लोग भावुक हो गए. सभी अजीत जोगी के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्राथना कर रहे हैं. गांव के ग्रामीण और जोगी के परिवार से जुड़े लोग जोगी बाबा मंदिर और जोगीसार गांव में ही स्थित काली मंदिर पहुंचकर अजीत जोगी के जल्द स्वस्थ होने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं.
भगवान से प्रार्थना
वहीं जोगी समर्थक कुछ लोग छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित भोलनाथ के मंदिर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की. लोगों को मीडिया के जरिए जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी मिल रही है.
जोगी की हालत काफी नाजुक
बता दें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत काफी नाजुक है और वो कोमा में हैं. इसकी जानकारी मिलते ही अजीत जोगी के चिर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय ने फोन पर अमित जोगी से अजीत जोगी की सेहत का हाल जाना. साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इतना ही नहीं उन्होंने अजीत जोगी के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए मृत्युंजय जाप भी शुरू किया है.