ETV Bharat / state

बिलासपुर: साम्प्रदायिक एकता बनाने की मांग को लेकर एकजुट हुए लोग, सिटी कोतवाली में भीड़ - साम्प्रदायिक एकता बनाने की मांग

बिलासपुर सिटी कोतवाली थाने में साम्प्रदायिक एकता बनाने की मांग को लेकर लोग एकत्रित हुए. समाज विशेष के लोगों का कहना है कि लाठीचार्ज मामले को भाजपा नेता संबित पात्रा तिल का ताड़ बना रहे हैं. लोगों ने कहा कि समाज में एकता रहने दें, बल्कि आपसी मतभेद न कराएं.

people-gathered-to-demand-communal-unity-in-city-kotwali-police-station-in-bilaspur
साम्प्रदायिक एकता बनाने की मांग को लेकर एकजुट हुए लोग
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:36 AM IST

बिलासपुर: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और सिटी कोतवाली थाना में बड़ी संख्या में लोग आकर भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. शुक्रवार को एक विशेष समाज के लोगों ने टीआई कलीम खान का पक्ष लिया. साथ ही सांप्रदायिक दंगा भड़काने वाले भाजपा नेता संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. भाजपा नेता संबित पात्रा पर कार्रवाई करने की मांग की.

भाजपा नेता संबित पात्रा पर कार्रवाई करने की मांग

विशेष समाज के लोगों ने सीएसपी को आवेदन देकर कहा कि लाठी चार्ज नहीं हुआ है, बल्कि बेवजह उसे तूल दिया जा रहा है. इसके कारण यह विवाद बढ़ते जा रहा है. जबकि इसमें कुछ लोगों ने हंगामा किया है. इस दौरान माहौल बिगाड़ा गया था, जिसके कारण पुलिस को आदेश के अनुसार लाठी चार्ज करना पड़ा. बावजूद इसके कुछ लोग इसे तिल का ताड़ बना रहे हैं. उसके बाद भाजपा नेता संबित पात्रा भी इसे लंबा खींच रहे हैंं. जबकि देखा जाए तो मामला कुछ भी नही है, लेकिन भाजपा नेता ने न जाने क्या क्या कह दिया, जो पूरी तरह से गलत है. इन्होंने आरोप लगाकर कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए.

संबित पात्रा के खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई : ताम्रध्वज साहू

भाजपा नेता का हुआ पुतला दहन
इधर सीएसपी को आवेदन देने के बाद एक समाज विशेष के लोगों ने भाजपा नेता का पुराने बस स्टैंड में पुतला जलाया. साथ ही जमकर नारेबाजी की, जिसकी वजह से माहौल गरमाया रहा. इस बीच इन्होंने कहा कि समाज में एकता रहने दें, बल्कि आपसी मतभेद न कराएं. अगर ऐसा रहेगा तो साम्प्रदायिक दंगा होने का खतरा भी बना रहेगा.

टीआई पर लाठी चार्ज का आरोप

बता दें कि पिछले दिनों दुर्गा मूर्ति विसर्जन में लाठी चार्ज हुआ था, जिसके कारण टीआई पर लाठी चार्ज का आरोप लगा था. यह मामला इतना तूल पकड़ लिया है कि दो पक्षों के लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं. फिलहाल यह मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है.

बिलासपुर: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और सिटी कोतवाली थाना में बड़ी संख्या में लोग आकर भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. शुक्रवार को एक विशेष समाज के लोगों ने टीआई कलीम खान का पक्ष लिया. साथ ही सांप्रदायिक दंगा भड़काने वाले भाजपा नेता संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. भाजपा नेता संबित पात्रा पर कार्रवाई करने की मांग की.

भाजपा नेता संबित पात्रा पर कार्रवाई करने की मांग

विशेष समाज के लोगों ने सीएसपी को आवेदन देकर कहा कि लाठी चार्ज नहीं हुआ है, बल्कि बेवजह उसे तूल दिया जा रहा है. इसके कारण यह विवाद बढ़ते जा रहा है. जबकि इसमें कुछ लोगों ने हंगामा किया है. इस दौरान माहौल बिगाड़ा गया था, जिसके कारण पुलिस को आदेश के अनुसार लाठी चार्ज करना पड़ा. बावजूद इसके कुछ लोग इसे तिल का ताड़ बना रहे हैं. उसके बाद भाजपा नेता संबित पात्रा भी इसे लंबा खींच रहे हैंं. जबकि देखा जाए तो मामला कुछ भी नही है, लेकिन भाजपा नेता ने न जाने क्या क्या कह दिया, जो पूरी तरह से गलत है. इन्होंने आरोप लगाकर कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए.

संबित पात्रा के खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई : ताम्रध्वज साहू

भाजपा नेता का हुआ पुतला दहन
इधर सीएसपी को आवेदन देने के बाद एक समाज विशेष के लोगों ने भाजपा नेता का पुराने बस स्टैंड में पुतला जलाया. साथ ही जमकर नारेबाजी की, जिसकी वजह से माहौल गरमाया रहा. इस बीच इन्होंने कहा कि समाज में एकता रहने दें, बल्कि आपसी मतभेद न कराएं. अगर ऐसा रहेगा तो साम्प्रदायिक दंगा होने का खतरा भी बना रहेगा.

टीआई पर लाठी चार्ज का आरोप

बता दें कि पिछले दिनों दुर्गा मूर्ति विसर्जन में लाठी चार्ज हुआ था, जिसके कारण टीआई पर लाठी चार्ज का आरोप लगा था. यह मामला इतना तूल पकड़ लिया है कि दो पक्षों के लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं. फिलहाल यह मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.