बिलासपुर: कोरोना के कहर के बाद बिलासपुर में नगर निगम की व्यवस्थाएं भी चरमरा गई है. जिले में हो रही लगातार बारिश से कई वार्डों में जलभराव की स्थिति है. नालों और नालियों का बरसाती पानी वार्डों में भर गया है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण उपजी समस्याओं से लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ है.
निगम में शामिल हुए नए क्षेत्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वार्ड नंबर 5 और 8 तिफरा में हालात बेहद खराब है. यहां गोखने नाला उफान पर है. नाले का पानी सड़कों और वार्डों में भर गया है. स्थिति ये है कि कई वार्ड और घर टापू बन गए हैं. इन इलाकों में चार से पांच फीट जलभराव हो गया है, बाढ़ जैसे हालात हैं. जिसकी वजह से वार्डों का संपर्क भी शहर से टूट गया है.
लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नालों को पार कर आने-जाने के लिए मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि, ये स्थिति बीते 5-6 दिनों से है. वार्डों में जलभराव है, नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इसकी शिकायत भी निगम के आला अधिकारियों से की गई है, लेकिन अब तक कोई राहत कार्य नहीं हो पाया है. मेयर, सभापति, आयुक्त सहित अधिकांश जनप्रतिनिधि, अधिकारी कोरोना के कारण आइसोलेट हैं.
पढ़ें-सुकमा: घरों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों को राहत शिविर में किया गया शिफ्ट
पानी निकासी की बनाई जा रही व्यवस्था
हालांकि वार्ड पार्षदों का कहना है कि, ज्यादा बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलभराव हुआ है. पानी निकासी के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. प्रभावित लोगों को सामुदायिक भवनों में शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है. लेकिन लगातार बारिश के कारण इसमें दिक्कत आ रही है.