गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन गंभीर हो गया है. लोगों से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. जिले में भी रोजाना कोरोना संक्रमितों और मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. बावजूद इसके लोगों की लापरवाही में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. जिले में ऐसी ही लापरवाही सामने आई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी दो लोग होम आइसोलेशन का पालन नहीं कर रहे थे. दोनों संक्रमित मरीज गांव में चहलकदमी करते पाए गए. जिन पर मरवाही एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए एक मरीज पर 5,000 का जुर्माना लगाया. वहीं दूसरे मरीज को कोविड सेंटर भेज दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बिस्तर, रेमडेसिविर और वेंटिलेटर की स्थिति जान लीजिए
नियम तोड़ने पर लगा 5,000 का जुर्माना
शिकायत प्राप्त होने के बाद तत्काल अनुविभागीय अधिकारी मरवाही रवि सिंह, तहसीलदार भरत कौशिक, थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. कोरोना संक्रमित फूलचंद पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया. वहीं आकाश सोनी को तत्काल डोंगरिया के कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कराया गया. दोनों को गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी गई.
मरवाही के अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति होम आइसोलेशन का पालन नहीं करता है, तो तत्काल इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें. सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने को भी कहा.