बिलासपुर: बिलासपुर और डोंगरगढ़ के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. फरवरी के आखिरी हफ्ते से इस रूट पर 12 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है. इसके लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 25 फरवरी से इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
- 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
- 58202 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर
- 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
- 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू
- 68703 रायपुर-दुर्ग मेमू
- 68704 दुर्ग-रायपुर मेमू
- 68717 रायपुर-दुर्ग मेमू
- 68708 दुर्ग-रायपुर मेमू
- 68705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
- 68706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू
- 68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
- 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू
पैसेंजर ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होगा टिकट का दाम
फिलहाल इन पैसेंजर ट्रेनों को एसईसीआर (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) स्पेशल बनाकर चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा. पैसेंजर ट्रेनों में उपलब्ध बर्थ के आधार पर ही यात्रियों को सीट मिलेगी और उन्हें टिकट उपलब्ध करवाई जाएगी. इन ट्रेनों के परिचालन के बाद डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, हालांकि उन्हें पैसेंजर के मुकाबले अधिक किराया देना होगा.
पढ़ें: GOOD NEWS: 5 फरवरी से दोबारा पटरी पर दौड़ेगी बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस
कोरोना काल में परिचालन पर पड़ा था प्रभाव
कोरोना काल में ट्रेन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अब जब वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य होने लगा है. हालांकि कई रूटों पर अब भी ट्रेन सेवाएं बहाल नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही है कि इन रूटों पर भी ट्रेन सेवाएं जल्द बहाल हो जाएगी.