गौरेला पेंड्रा मरवाहीः मरवाही थानाक्षेत्र (Marwahi Police Station) के पंडरी गांव(Pandri village) में मालाडांड ग्राम पंचायत (Maladand Gram Panchayat) के सस्पेंड सचिव का शव(Secretary Dead body पास ही के जंगल में जामुन के पेड़ पर मिला. जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं, JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (State President Amit Jogi) ने मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने परिजनों को 50 लाख मुआवजे की मांग की.
खुदकुशी के कारणों का नहीं चला पता
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल खुदखुशी के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना के बाद JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर सचिव मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया है.
पंडरी गांव का है मामला
दरअसल पूरा मामला मरवाही थानाक्षेत्र के पंडरी गांव का है. जहां आज सुबह गांव के लोगों ने पास के जंगल में एक बाइक को लावारिस हालात में खड़ा देखा, जिसके बाद जंगल में अंदर की ओर जाकर देखने पर एक शख्स का शव जामुन के पेड में फांसी पर लटका मिला. घटना की सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुचे. जिसके बाद शव की शिनाख्त करने पर पता चला कि मृतक पंडरी गांव के रहने वाले जनपद पंचायत मरवाही के मालाडांड गांव के पंचायत सचिव गुलाब सिंह तिलगाम हैं. जो बीते दिन दोपहर 2 बजे घर से निकला था और उसका कही पता नही चल पा रहा था.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों मरवाही जनपद पंचायत में 14वे 15वे वित्त की राशि में अनिमितता के मामले में गुलाब सिंह पर भी कार्रवाई हुई थी और वो सस्पेंड हो गये थे. जिसको लेकर वो तनाव में थे. वहीं, सप्ताह भर पहले ही उन्होंने CEO मरवाही एवं जिला CEO गौरेला से न्याय की लिखित मांग की थी. फिलहाल घटना की सूचना पर मरवाही पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई है.