ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र में बारदाने की कमी से फिर हुई धान खरीदी प्रभावित - बारदाने का अभाव

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुए जिले में अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि धान खरीदी केंद्रों में बारदानों का अभाव सामने आ गया. बारदाने की कमी को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है.

Paddy purcase affected
धान खरीदी हुई प्रभावित
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:38 PM IST

बिलासपुर: बारदाना के अभाव में पेंड्रा के धान खरीदी केंद्र खरीदी बंद हो गई है. जिससे किसान खासा नाराज नजर आए. किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र का ताला नहीं खोला गया. जिससे खरीदी केंद्र के बाहर धान लोड किए वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सहकारी समितियां किसानों के बारदाना में ही धान खरीदी करने की बात कह रही है. वहीं किसानों को भी 35 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बाजार से खाली बारदाना खरीदना पड़ रहा है.

धान खरीदी हुई प्रभावित

अव्यवस्था से आक्रोशित किसानों ने मामले की जानकारी तहसीलदार और मीडिया को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसानों के बोरे में ही धान खरीदी करने का आश्वासन दिया. केंद्र में काफी समय तक खरीदी न होने से किसान परेशान और आक्रोशित नजर आए. किसानों का कहना था कि वह सुबह से खरीदी केंद्र पहुंचे हुए हैं लेकिन बारदाना नहीं होने की वजह से उनके वाहनों की एंट्री खरीदी केंद्र में नहीं होने दिया जा रहा है.

किसानों को हो रहा नुकसान

किसानों का कहना है कि जब धान खरीदी केंद्र में बारदाने का अभाव था तो हमारा टोकन क्यों काटा गया. अब सरकार हमारा धान खरीदे. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बाद में गेट खुलवाकर जिन किसानों के पास खुद के बारदाने थे उनसे खरीदी करने का निर्देश दिया. जिस पर किसानों का कहना है कि बाजार में जो बारदाना मिल रहा हैं वह कटे फटे हैं. दुकानदार उन्हें 35 रुपये के हिसाब से बेच रहा है. जबकि मार्केटिंग फेडरेशन उन्हें 15 रुपये एक बोरी के हिसाब से ही भुगतान करेगा. ऐसे में हर बारदाने के पीछे 20 रुपये का नुकसान होगा.

पढ़ें: बालोद: धान खरीदी में बारदाने की कमी से किसानों में हताशा

बहुत दिनों से है कमी: केंद्र प्रभारी

मामले में खरीदी केंद्र प्रभारी का कहना है कि बारदाना का अभाव बहुत दिनों से है. जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी गई है. उनके पास जो बारदाना है, वह आज की खरीदी करने के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए फिलहाल खरीदी रोक दी गई है. वहीं राइस मिलर्स ने जो बारदाने भेजे हैं वह निम्न स्तर के हैं. उनमें धान खरीदी नहीं हो सकती. इसलिए वह रखे हुए हैं.

मिलरों पर आश्रित हैं विपणन अधिकारी

जिला विपणन अधिकारी धान खरीदी के लिए प्रयोग होने वाले बारदाना की आपूर्ति के लिए मिलरों पर आश्रित नजर आ रहे हैं. डीएमओ ने स्वीकार किया कि मांग के हिसाब से उनके पास बारदानों का अभाव पूरे जिले में है. विपणन संघ के पास केवल 57 गठान ही बारदाने बचे हैं. जबकि धान खरीदी को अभी करीब 22 दिन बचे हैं.

बिलासपुर: बारदाना के अभाव में पेंड्रा के धान खरीदी केंद्र खरीदी बंद हो गई है. जिससे किसान खासा नाराज नजर आए. किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र का ताला नहीं खोला गया. जिससे खरीदी केंद्र के बाहर धान लोड किए वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सहकारी समितियां किसानों के बारदाना में ही धान खरीदी करने की बात कह रही है. वहीं किसानों को भी 35 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बाजार से खाली बारदाना खरीदना पड़ रहा है.

धान खरीदी हुई प्रभावित

अव्यवस्था से आक्रोशित किसानों ने मामले की जानकारी तहसीलदार और मीडिया को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसानों के बोरे में ही धान खरीदी करने का आश्वासन दिया. केंद्र में काफी समय तक खरीदी न होने से किसान परेशान और आक्रोशित नजर आए. किसानों का कहना था कि वह सुबह से खरीदी केंद्र पहुंचे हुए हैं लेकिन बारदाना नहीं होने की वजह से उनके वाहनों की एंट्री खरीदी केंद्र में नहीं होने दिया जा रहा है.

किसानों को हो रहा नुकसान

किसानों का कहना है कि जब धान खरीदी केंद्र में बारदाने का अभाव था तो हमारा टोकन क्यों काटा गया. अब सरकार हमारा धान खरीदे. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बाद में गेट खुलवाकर जिन किसानों के पास खुद के बारदाने थे उनसे खरीदी करने का निर्देश दिया. जिस पर किसानों का कहना है कि बाजार में जो बारदाना मिल रहा हैं वह कटे फटे हैं. दुकानदार उन्हें 35 रुपये के हिसाब से बेच रहा है. जबकि मार्केटिंग फेडरेशन उन्हें 15 रुपये एक बोरी के हिसाब से ही भुगतान करेगा. ऐसे में हर बारदाने के पीछे 20 रुपये का नुकसान होगा.

पढ़ें: बालोद: धान खरीदी में बारदाने की कमी से किसानों में हताशा

बहुत दिनों से है कमी: केंद्र प्रभारी

मामले में खरीदी केंद्र प्रभारी का कहना है कि बारदाना का अभाव बहुत दिनों से है. जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी गई है. उनके पास जो बारदाना है, वह आज की खरीदी करने के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए फिलहाल खरीदी रोक दी गई है. वहीं राइस मिलर्स ने जो बारदाने भेजे हैं वह निम्न स्तर के हैं. उनमें धान खरीदी नहीं हो सकती. इसलिए वह रखे हुए हैं.

मिलरों पर आश्रित हैं विपणन अधिकारी

जिला विपणन अधिकारी धान खरीदी के लिए प्रयोग होने वाले बारदाना की आपूर्ति के लिए मिलरों पर आश्रित नजर आ रहे हैं. डीएमओ ने स्वीकार किया कि मांग के हिसाब से उनके पास बारदानों का अभाव पूरे जिले में है. विपणन संघ के पास केवल 57 गठान ही बारदाने बचे हैं. जबकि धान खरीदी को अभी करीब 22 दिन बचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.