ETV Bharat / state

रिजेक्ट हो रहे हैं धान, अन्नदाता हो रहे हैं परेशान

बिलासपुर तखतपुर के समिति क्रमांक 287 में किसानों से धान खरीदी में गड़बड़ी की जा रही है. वहीं किसानों का अरोप है कि उनके कई क्विंटल धान को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है.

farmers upset
किसान परेशान
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 11:50 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर के समिति क्रमांक 287 में किसानों के धान खरीदी में गड़बड़ी उजागर हुई है. गरीब किसान को रिजेक्ट धान लेकर कार्यालय का चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

किसान परेशान

छत्तीसगढ़ समेत तखतपुर में बदलते मौसम के साथ बदलते नियमों से किसानों को धान फसल बिक्री में काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. किसानों को धान फसल बिक्री में अलग-अलग प्रकार का नियमों का पालन करना पड़ रहा है, जिससे अधिकांश किसानों की फसल रिजेक्ट हो गया है.

वहीं तखतपुर तहसीलदार भूपेन जोशी ने तखतपुर धान खरीदी केंद्र समिति 287 में पहुंचकर केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान समिति केंद्र में अव्यवस्था देखने को मिली. उन्होंने बारदानों के मिलने के साथ ही रजिस्टर मेंटनेंस को देखकर दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए.

बिलासपुर: तखतपुर के समिति क्रमांक 287 में किसानों के धान खरीदी में गड़बड़ी उजागर हुई है. गरीब किसान को रिजेक्ट धान लेकर कार्यालय का चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

किसान परेशान

छत्तीसगढ़ समेत तखतपुर में बदलते मौसम के साथ बदलते नियमों से किसानों को धान फसल बिक्री में काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. किसानों को धान फसल बिक्री में अलग-अलग प्रकार का नियमों का पालन करना पड़ रहा है, जिससे अधिकांश किसानों की फसल रिजेक्ट हो गया है.

वहीं तखतपुर तहसीलदार भूपेन जोशी ने तखतपुर धान खरीदी केंद्र समिति 287 में पहुंचकर केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान समिति केंद्र में अव्यवस्था देखने को मिली. उन्होंने बारदानों के मिलने के साथ ही रजिस्टर मेंटनेंस को देखकर दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के तखतपुर में समिति क्र 287 में चल रहा है किसानों के धान खरीदी में गड़बड़ घोटाला, रिजेक्ट धान लेकर कार्यालय का चक्कर काटने मजबूर हैं। Body:तहसीलदार ने समिति 287 के धान खरीदी केंद्र अधिकारी को लगाया फटकार लगाया, वहीं दूसरी ओर अधिकारी ने किसान के बातों को अनदेखा कर दिया।
छत्तीसगढ़ समेत तखतपुर में बदलते मौसम के साथ बदलते नियमों से किसानों को धान फसल बिक्री में काफी समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। किसानों को धान फसल बिक्री में अलग-अलग प्रकार का नियमों का पालन करना पड़ रहा है। जिससे अधिकांश किसानों का फसल रिजेक्ट कर दिया जा रहा है।
सुबह तखतपुर तहसीलदार भूपेन जोशी के द्वारा तखतपुर धान खरीदी केंद्र समिति 287 में पहुँच कर जायजा लिया। समिति केंद्र में अव्यवस्था देख बिफरे, बारदानों की प्राप्ति के सहित रजिस्टर मेंटनेंस को देखकर दुरूस्त करने कड़ा निर्देश दिया। वहीं समिति केंद्र के प्रतिनिधियो द्वारा किसान के बातों को नहीं सुना । अधिकारी द्वारा अधिकृत कार्रवाई नहीं करते हुए अनदेखा कर दिया गया ।Conclusion:इस विषय में समिति क्र 287 के धान खरीदी केंद्र समिति प्रभारी अरुण कश्यप ने कुछ कहने से मना किया वहीं किसानों को उच्च अधिकारियों से बात कर समझाईश दिया।
इस विषय में भूपेन जोशी के द्वारा कुछ ना कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।
किसान का बाइट।
किसान महिला का बाइट।
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर।
Last Updated : Dec 13, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.