बिलासपुर: तखतपुर के समिति क्रमांक 287 में किसानों के धान खरीदी में गड़बड़ी उजागर हुई है. गरीब किसान को रिजेक्ट धान लेकर कार्यालय का चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ समेत तखतपुर में बदलते मौसम के साथ बदलते नियमों से किसानों को धान फसल बिक्री में काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. किसानों को धान फसल बिक्री में अलग-अलग प्रकार का नियमों का पालन करना पड़ रहा है, जिससे अधिकांश किसानों की फसल रिजेक्ट हो गया है.
वहीं तखतपुर तहसीलदार भूपेन जोशी ने तखतपुर धान खरीदी केंद्र समिति 287 में पहुंचकर केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान समिति केंद्र में अव्यवस्था देखने को मिली. उन्होंने बारदानों के मिलने के साथ ही रजिस्टर मेंटनेंस को देखकर दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए.