बिलासपुर: रतनपुर इलाके में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर अवैध कोयला खरीदी बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है. रतनपुर इलाके में खुटाघाट बाईपास और बेलतरा क्षेत्र में रात में ट्रक ड्राइवरों से चोरी का कोयला खरीदी और बिक्री किया जाता था. रतनपुर थाना प्रभारी को इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई थी.
अवैध रूप से कोयले की खरीदी-बिक्री वाले स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए कोयला खरीदने वालों को पुलिस ने जमकर दौड़ाया था. पुलिस को आता देख चोरी छिपे कोयला खरीदने वाले आरोपी भाग गए. लेकिन उनसे 3 टन से अधिक कोयला औऱ 4 तराजू बाट जब्त किया गया है. फिलहाल अवैध कारोबार करने वालों की पुलिस तलाश कर ही है.
पढ़ें: सरगुजा: अवैध परिवहन करते 9 ट्रक सहित 10 लाख का कोयला जब्त
सरगुजा में हुई बड़ी कार्रवाई
छ्त्तीसगढ़ में कोयले का कारोबार काफी बड़ा है. कई जिलों में कोयला परिवहन होता है. ऐसे में पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहती है. कोयले से लदे 9 ट्रक बनारस रोड के पास मौजूद खनिज जांच नाका से होकर गुजर रहे थे, इसी दौरान ट्रक को रोककर ड्राइवर से कोयले से संबंधित दस्तावेज मांगे गए. दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि गलत तरीके से कोयले का परिवहन किया जा रहा था. जिसके बाद कार्रवाई की गई है.