बिलासपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस (Chief Justice) के तौर पर अरूप कुमार गोस्वामी (Arup Kumar Goswami)ने आज कमान संभाली है. उनके स्वागत में चीफ जस्टिस कोर्ट (Chief Justice Court) में ओवेशन का कार्यक्रम (Ovation program) रखा गया, जिसमें जस्टिस और लॉ ऑफिसर (Justice and Law Officer) मौजूद रहे.
ओवेशन के दौरान हाईकोर्ट के सभी जस्टिश मौजूद रहे
वहीं, हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के सम्मान में रखे गए ओवेशन कार्यक्रम में चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी ने पदभार संभाल लिया. ओवेशन के दौरान हाईकोर्ट के सभी जस्टिस मौजूद रहे और सभी ने उनके अभी तक के कार्यकाल के विषय में बताया कि वे कब तक, कहा-कहा रहे है और किस तरह उन्होंने अपने फैसलों में कानून को सबसे ऊपर बताते हुए उचित फैसला सुनाया है.
कोरोना वैक्सीन की कमी की याचिका को हाईकोर्ट ने माना औचित्यहीन, याचिका निराकृत की
साधारण तरीके से ओवेशन का रखा गया कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि काफी साधारण तरीके से ओवेशन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे हाईकोर्ट के जज ने उनकी जीवनी पढ़ी. साथ ही उनके किये फैसलों की तारीफ भी की. इस बीच एडवोकेट जनरल सतीशचंद्र वर्मा ने भी अपना वक्तव्य दिया.
नवनियुक्त चीफ जस्टिस ने जताया सबका आभार
वहीं, ओवेशन में नवनियुक्त चीफ जस्टिस ने कहा कि मैंने सुना था छत्तीसगढ़ के लोग बहुत ही आत्मीयता से मिलते और स्वागत करते हैं. यहां आने के बाद मुझे इस बात में पूरी सच्चाई मिली. मैं आप लोगों के आत्मीयता और स्वागत से बहुत अभिभूत हूं और यहां मौजूद आप लोगों ने जो मेरे बारे में इतनी अच्छी-अच्छी बातें कही है सुनकर अच्छा लगा. हाल ही में कोविड-19 की वजह से कई दिक्कतें रही और यह दौर कब तक रहेगा यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन हम सबको आपस में मिलकर काम करना है और सब काम करेंगे तब हमारे उद्देश्य पूरे होंगे. हम सबको एक होकर काम करने की जरूरत है.