ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का आदेशः जल्द मरम्मत हो प्रदेश की 32 खराब सड़कें - chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) में आज हिमांक सलूजा की जनहित याचिका (PIL by Himank Saluja) और सुओ मोटु जनहित याचिका (Suo Motu PIL) की सुनवाई हुई. दोनों की याचिका में कोर्ट ने अलग-अलग ऑर्डर दिये. साथ ही तारीख भी अलग-अलग कोर्ट ने दी.

Order of Chhattisgarh High Court
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का आदेश
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 2:13 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) के समक्ष हिमांक सलूजा की जनहित याचिका (PIL by Himank Saluja)और सुओ मोटु जनहित याचिका (Suo Motu PIL)की आज सुनवाई हुई. बताया जा रहा है कि दोनों की याचिका में कोर्ट ने (In the petition, the court) अलग-अलग ऑर्डर दिये. साथ ही तारीख भी अलग-अलग कोर्ट ने दी.

बते दें कि हिमांक सलूजा ने न्यायालय में राज्य सरकार और नगर निगम बिलासपुर को न्याय मित्रों (Justice friends to the State Government and Municipal Corporation Bilaspur) द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर (
Based on preliminary reports) की गई कार्यवाही 29।10।21 तक जॉइंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट न्याय मित्रों एवं राज्य सरकार और नगर निगम बिलासपुर को प्रस्तुत करने का आदेश दिया था.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सड़कों की खराब स्थिति को गंभीर मुद्दा माना

दरअसल हिमांक सलूजा ने बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के खराब सड़कों को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले में कोर्ट ने नगरीय प्रशासन सचिव और निगम कमिश्नर को फटकार लगाई थी. इसके साथ ही पूरे राज्य की सड़कों की खराब स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश के खराब सड़को को बनाने और सुधार करने का आदेश दिया. इस मामले में पहले राज्य सरकार और नगर निगम ने न्याय मित्रों की रिपोर्ट के आधार पर रोड निर्माण/ मरम्मत की कार्यवाही प्रारंभ होने की जानकारी दी.

इसके साथ ही प्रतीक शर्मा ने बिलासपुर सीपत रोड अशोक नगर के पास सुश्री अल्पना शर्मा के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी न्यायालय को दी. जिस पर माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति श्री प्रशांत मिश्रा जी एवं न्यायमूर्ति श्रीमती रजनी दुबे जी ने पीड़ा व्यक्त करते हुए राज्य सरकार एवं नगर निगम को तुरंत सभी गढ्ढों को भरने के आदेश दिए, ताकि भविष्य में जनता को दुर्घटना और नुकसान से बचाया जा सके.

न्यायमित्रों ने प्रदेश के इन खराब सड़को की लिस्ट दी है...

1. तमनार अदानी कोल माइंस रोड : वन लेडी अर्थात् सेतकुवर खड़िया डब्ल्यू / ओ हरिराम, वृद्ध 24.09.21 को दुर्घटना में लगभग 45 वर्ष की मृत्यु हो गई.

2. बिलासपुर: सीपत चौक से अशोक नगर मुख्य सड़क : एक अल्पना शर्मा नाम की महिला का पैर 25.09.21 को दुर्घटना में फ्रैक्चर.

3. जांजगीर चंपा से बरद्वार और जांजगीर शहर

4. रायगढ़-खरसिया-डभरा रोड

5. चल से धरमजयगढ़

6. मस्तूरी से पामगढ़

7. शिओरीनारायण -भटगांव-सरसीवा- सारंगढ़

8. हाटी - धरमजयगढ़-पत्थलगांव

9. रायगढ़ से धर्मजयगढ़

10. लुडेग से कुंकुरी

11. अंबिकापुर-बटोली- सीतापुर

12. अंबिकापुर जिला अस्पताल से बिलासपुर चौक 1313. अंबिकापुर से धनवार बैरियर (यूपी बोर्डर)

14 बिलासपुर-रतनपुर- रतनपुर बायपास

15. बेलतारा से कटघोरा

16. रतनपुर-सिली-पाली

17. मुंगेलितो पंडरिया

18. पंडरिया से कवर्धा

19.लोरमी से खम्हिक

20. रायपुर से भिलाई

21. डबरापारा भिलाई

22. बिलासपुर नगर पालिका में शामिल सभी गांव, निगम की सड़कों का बहुत बुरा हाल.

23.बिल्हा से बार्टोरिक

24. लोरमी से खुदिया बांध रोड

25. सीपत से झालमला

26. दुर्ग से विनायकपुर

27. रायपुर के सिलतारा-उरला-भानपुरी क्षेत्र की सड़कें हैं, बहुत खराब हालत.

28. बसना से गढ़फुलझार रोड महासमुंद जिला

29. अंबिकापुर शहर

30. विश्रामपुर से कटघोरा

31. बैकुंठपुर से छिंदडांडी

32. कांकेर से केशकल रोड

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) के समक्ष हिमांक सलूजा की जनहित याचिका (PIL by Himank Saluja)और सुओ मोटु जनहित याचिका (Suo Motu PIL)की आज सुनवाई हुई. बताया जा रहा है कि दोनों की याचिका में कोर्ट ने (In the petition, the court) अलग-अलग ऑर्डर दिये. साथ ही तारीख भी अलग-अलग कोर्ट ने दी.

बते दें कि हिमांक सलूजा ने न्यायालय में राज्य सरकार और नगर निगम बिलासपुर को न्याय मित्रों (Justice friends to the State Government and Municipal Corporation Bilaspur) द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर (
Based on preliminary reports) की गई कार्यवाही 29।10।21 तक जॉइंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट न्याय मित्रों एवं राज्य सरकार और नगर निगम बिलासपुर को प्रस्तुत करने का आदेश दिया था.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सड़कों की खराब स्थिति को गंभीर मुद्दा माना

दरअसल हिमांक सलूजा ने बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के खराब सड़कों को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले में कोर्ट ने नगरीय प्रशासन सचिव और निगम कमिश्नर को फटकार लगाई थी. इसके साथ ही पूरे राज्य की सड़कों की खराब स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश के खराब सड़को को बनाने और सुधार करने का आदेश दिया. इस मामले में पहले राज्य सरकार और नगर निगम ने न्याय मित्रों की रिपोर्ट के आधार पर रोड निर्माण/ मरम्मत की कार्यवाही प्रारंभ होने की जानकारी दी.

इसके साथ ही प्रतीक शर्मा ने बिलासपुर सीपत रोड अशोक नगर के पास सुश्री अल्पना शर्मा के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी न्यायालय को दी. जिस पर माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति श्री प्रशांत मिश्रा जी एवं न्यायमूर्ति श्रीमती रजनी दुबे जी ने पीड़ा व्यक्त करते हुए राज्य सरकार एवं नगर निगम को तुरंत सभी गढ्ढों को भरने के आदेश दिए, ताकि भविष्य में जनता को दुर्घटना और नुकसान से बचाया जा सके.

न्यायमित्रों ने प्रदेश के इन खराब सड़को की लिस्ट दी है...

1. तमनार अदानी कोल माइंस रोड : वन लेडी अर्थात् सेतकुवर खड़िया डब्ल्यू / ओ हरिराम, वृद्ध 24.09.21 को दुर्घटना में लगभग 45 वर्ष की मृत्यु हो गई.

2. बिलासपुर: सीपत चौक से अशोक नगर मुख्य सड़क : एक अल्पना शर्मा नाम की महिला का पैर 25.09.21 को दुर्घटना में फ्रैक्चर.

3. जांजगीर चंपा से बरद्वार और जांजगीर शहर

4. रायगढ़-खरसिया-डभरा रोड

5. चल से धरमजयगढ़

6. मस्तूरी से पामगढ़

7. शिओरीनारायण -भटगांव-सरसीवा- सारंगढ़

8. हाटी - धरमजयगढ़-पत्थलगांव

9. रायगढ़ से धर्मजयगढ़

10. लुडेग से कुंकुरी

11. अंबिकापुर-बटोली- सीतापुर

12. अंबिकापुर जिला अस्पताल से बिलासपुर चौक 1313. अंबिकापुर से धनवार बैरियर (यूपी बोर्डर)

14 बिलासपुर-रतनपुर- रतनपुर बायपास

15. बेलतारा से कटघोरा

16. रतनपुर-सिली-पाली

17. मुंगेलितो पंडरिया

18. पंडरिया से कवर्धा

19.लोरमी से खम्हिक

20. रायपुर से भिलाई

21. डबरापारा भिलाई

22. बिलासपुर नगर पालिका में शामिल सभी गांव, निगम की सड़कों का बहुत बुरा हाल.

23.बिल्हा से बार्टोरिक

24. लोरमी से खुदिया बांध रोड

25. सीपत से झालमला

26. दुर्ग से विनायकपुर

27. रायपुर के सिलतारा-उरला-भानपुरी क्षेत्र की सड़कें हैं, बहुत खराब हालत.

28. बसना से गढ़फुलझार रोड महासमुंद जिला

29. अंबिकापुर शहर

30. विश्रामपुर से कटघोरा

31. बैकुंठपुर से छिंदडांडी

32. कांकेर से केशकल रोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.