बिलासपुर: शहर में जगह-जगह खुले हुए बिजली के तार और झुके हुए बिजली के खंभों के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी इसे देखनेवाला कोई नहीं है. शहर के रिहाइशी इलाकों में इस तरह की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है.
दरअसल, शहरों में नगर निगम और बिजली विभाग ने आम जनता की सुविधाओं के लिए सड़क किनारे बिजली पोल लगाया था, लेकिन नियमित देखभाल न होने की वजह से यहीं पोल अब लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कुछ ऐसा ही नजारा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 विद्या नगर मेन रोड में देखने को मिल रहा है. जहां सड़क के किनारे सौंदर्यीकरण और रौशनी देने के लिए लगा डिजाइनर लाइट पोल पूरी तरह नीचे झुक गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें- CG PSC एग्जाम केस: हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, छात्रों ने लगाई थी याचिका
रहवासियों की मानें तो पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर कई शिकायतें की गई है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं हुई है. विद्यानगर शहर के बीचो-बीच स्थित है और सघन आबादी होने की वजह से यहां व्यापारी समेत आम लोगों का दिन भर आवागमन लगा रहता है. लटके हुए लाइट पोल की कुछ दिनों पहले पार्षद ने भी निगम और बिजली विभाग से शिकायत की थी, लेकिन अबतक किसी भी अधिकारी ने इसपर ध्यान नहीं दिया है.