बिलासपुर: तोरवा पुलिस ने बताया "आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पेनामलुरू सनत नगर के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे कर्मी मोहम्मद अली शेख 21 फरवरी की शाम सीपत एनटीपीसी जाने के लिए रेलवे स्टेशन के पास बस का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को निजी बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड के संबंध में पूछताछ की. इस पर रिटायर्ड कर्मचारी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए तैयार हो गया."
पुलिस ने आगे बताया "अज्ञात ठग ने रिटायर्टकर्मी को मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया और अपनी निजी जानकारी डालने के लिए कहा. जैसे ही उसने जानकारी डाली उसके बाद उसके बैंक खाते से करीब 2 लाख 40 हजार रुपये अनजान खाते में ट्रांसफर हो गए. पुलिस ने रेल्वे रिटायर्ड कर्मी की रिपोर्ट पर आरोपी ठग के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. "
Bilaspur Crime News: ट्रेन से लाखों के जेवरात चुराने वाला आरोपी गहनों सहित गिरफ्तार
शिक्षक हुआ था ऑनलाइन ठगी का शिकार: छत्तीसगढ़ में इस समय ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते दिनों बिलासपुर के ही कोनी थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी में रहने वाले एक शिक्षक के साथ भी ठगी का मामला सामने आया था. टीचर के साथ एसबीआई का योनो लिंक ओपन कर ओटीपी अपडेट करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई.
Fraud in Raipur: रायपुर में एचडीएफसी बैंक मैनेजर से लाखों की ठगी
इसी तरह रायपुर के पंडरी में शुक्रवार को शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर निजी बैंक के मैनेजर से ठगी कर ली गई. ठगों ने बैंक मैनेजर से साढ़े 10 लाख रुपये की ठगी की. बैंक मैनेजर ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है.