ETV Bharat / state

बिलासपुर में वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जमीन विवाद से था परेशाान

बिलासपुर के चांटीडीह में रहने वाले वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की है. परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Old man died by suicide in Chantidih Bilaspur
बिलासपुर में वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 11:35 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के चांटीडीह में रहने वाले वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (Old man died by suicide in Chantidih Bilaspur) की है. परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है. साथ ही जमीन कब्जा करने, धमकी देने और जमीन छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परिजन कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पूरा विवाद दो महीने से चल रहा था. वृद्ध ने घर के आंगन में सुबह फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. सुसाइड नोट में मृतक ने मुख्यमंत्री से परिवार की सुरक्षा की मांग की है.


चांटीडीह में रहने वाले वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने वृद्ध रज्जब अली के इस कदम को उठने के पीछे जमीन विवाद को जिम्मेदार बताया है. परिजनों ने इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष पर जमीन कब्जा करने, धमकी देने और जमीन छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

अरपा नदी किनारे साढ़े 12 डिसमिल जमीन को लेकर कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की निगाह थे. जिसपर मृतक काबिज था, मृतक भी उस जमीन को कब्जाकर कई वर्षों से अपना दुकान चला रहा था. इसी जमीन को लेकर कांग्रेस नेता खरीदने और कब्जा छोड़ने का मृतक पर दबाव बना रहे थे. इस मामले में मृतक के परिजनों ने कांग्रेसी नेताओं पर करवाई की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि वृद्ध ने इसी मामले को लेकर घर के आंगन में सुबह फांसी लगा कर जान दी है.



पुलिस कर रही है जांच: एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें किसी का नाम नहीं लिखा है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस की कर रही है और मामले में किसी के संलिप्त होने की जांच में पुख्ता सबूत होने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहा है और परिजनों के द्वारा आरोप लगाए जाने की भी जांच की जाएगी.

बिलासपुर: बिलासपुर के चांटीडीह में रहने वाले वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (Old man died by suicide in Chantidih Bilaspur) की है. परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है. साथ ही जमीन कब्जा करने, धमकी देने और जमीन छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परिजन कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पूरा विवाद दो महीने से चल रहा था. वृद्ध ने घर के आंगन में सुबह फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. सुसाइड नोट में मृतक ने मुख्यमंत्री से परिवार की सुरक्षा की मांग की है.


चांटीडीह में रहने वाले वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने वृद्ध रज्जब अली के इस कदम को उठने के पीछे जमीन विवाद को जिम्मेदार बताया है. परिजनों ने इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष पर जमीन कब्जा करने, धमकी देने और जमीन छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

अरपा नदी किनारे साढ़े 12 डिसमिल जमीन को लेकर कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की निगाह थे. जिसपर मृतक काबिज था, मृतक भी उस जमीन को कब्जाकर कई वर्षों से अपना दुकान चला रहा था. इसी जमीन को लेकर कांग्रेस नेता खरीदने और कब्जा छोड़ने का मृतक पर दबाव बना रहे थे. इस मामले में मृतक के परिजनों ने कांग्रेसी नेताओं पर करवाई की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि वृद्ध ने इसी मामले को लेकर घर के आंगन में सुबह फांसी लगा कर जान दी है.



पुलिस कर रही है जांच: एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें किसी का नाम नहीं लिखा है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस की कर रही है और मामले में किसी के संलिप्त होने की जांच में पुख्ता सबूत होने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहा है और परिजनों के द्वारा आरोप लगाए जाने की भी जांच की जाएगी.

Last Updated : Oct 5, 2022, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.