ETV Bharat / state

बिलासपुरः भाई से कही खुदकुशी करने की बात और फांसी पर झूल गए पति-पत्नी - बिलासपुर न्यूज

जिले में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. हालांकि अबतक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि दंपति ने खुदकुशी क्यों की है.

बिलासपुरः फाँसी में लटकी मिली नवदम्पति की लाशें
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:10 PM IST

बिलासपुर : शहर के कोटा थाना क्षेत्र के कोरी डैम में एक नवदंपति की पेड़ पर लटकी लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

दंपति ने की खुदकुशी

दंपती के खुदकुशी क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पति-पत्नी दोनों इलाज करवाने का बोलकर एक साथ घर से निकले थ. युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपने छोटे भाई को व्हाट्सएप से मैसेज भेज खुदकुशी की जानकारी भी दी थी.

इलाज के लिए निकले थे पति-पत्नी
ये पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के कोरी डैम से लगे जंगल का है, जहां पर मवेशी चराने गए चरवाहों ने पेड़ पर महिला और पुरुष की लाश लटकी देखी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंची और जांच की. पुलिस ने शिनाख्त के बाद बताया कि, मृतक ग्राम पंचायत लिटिया निवासी हैं. जांच के मुताबिक पति-पत्नी दोनों सुबह एक साथ इलाज के लिए कोटा जाने के लिए निकले थे.

व्हाट्सएप से दी भाई को खुदकुशी की सूचना
परिजन ने बताया कि मृतक नारायण साहू और बबिता साहू की शादी चार महीने पहले ही हुई थी. दोनों सुबह 10 बजे घर से इलाज कराने के नाम से कोटा आए हुए थे, लेकिन दोपहर तक उनके घर न पहुंचने पर परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी. मृतक नारायण साहू ने खुदखुशी से पहले अपने छोटे भाई को वाट्सप से मैसेज कर खुदकुशी की जानकारी भी दी थी, लेकिन खुदकुशी की वजह नहीं बताई थी.

बिलासपुर : शहर के कोटा थाना क्षेत्र के कोरी डैम में एक नवदंपति की पेड़ पर लटकी लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

दंपति ने की खुदकुशी

दंपती के खुदकुशी क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पति-पत्नी दोनों इलाज करवाने का बोलकर एक साथ घर से निकले थ. युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपने छोटे भाई को व्हाट्सएप से मैसेज भेज खुदकुशी की जानकारी भी दी थी.

इलाज के लिए निकले थे पति-पत्नी
ये पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के कोरी डैम से लगे जंगल का है, जहां पर मवेशी चराने गए चरवाहों ने पेड़ पर महिला और पुरुष की लाश लटकी देखी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंची और जांच की. पुलिस ने शिनाख्त के बाद बताया कि, मृतक ग्राम पंचायत लिटिया निवासी हैं. जांच के मुताबिक पति-पत्नी दोनों सुबह एक साथ इलाज के लिए कोटा जाने के लिए निकले थे.

व्हाट्सएप से दी भाई को खुदकुशी की सूचना
परिजन ने बताया कि मृतक नारायण साहू और बबिता साहू की शादी चार महीने पहले ही हुई थी. दोनों सुबह 10 बजे घर से इलाज कराने के नाम से कोटा आए हुए थे, लेकिन दोपहर तक उनके घर न पहुंचने पर परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी. मृतक नारायण साहू ने खुदखुशी से पहले अपने छोटे भाई को वाट्सप से मैसेज कर खुदकुशी की जानकारी भी दी थी, लेकिन खुदकुशी की वजह नहीं बताई थी.

Intro:cg_bls_02_deathbody_av_CGC10013

बिलासपुर कोटा के कोरी डैम में नवदम्पति की एक साथ पेड़ पर फाँसी में लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुची कोटा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वही अब तक खुदखुशी के कारण सामने नही आए है पति पत्नी दोनों एक साथ इलाज करवाने के नाम पर घर से निकले थे और युवक ने खुदखुशी करने की जानकारी अपने भाई के मोबाइल में व्हाट्सएप मेसेज कर दे दिया था।।फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।Body:cg_bls_02_deathbody_av_CGC10013

पूरा मामला कोटा थानाक्षेत्र के कोरी डेम से लगे जंगल का है जहां पर मवेशी चराने गए कुछ लोगो ने एक पेड़ पर एक महिला और पुरुष की फांसी पर लटकी लाश देखी और घटना की सूचना 112 के माध्यम से कोटा पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस की जांच में दोनों मृतक की पहचान कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिटिया निवासी है।के रूप में हुई और दोनों सुबह एक साथ इलाज के लिए कोटा जाने की बात सामने आई फिलहाल पुलिस को अभी मौत की सही वजह सामने नही आई है जिसके चलते नवदम्पति के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजन के मुताबिक नारायण साहू पिता जोहन साहू(25), बबिता पति नारायण साहू दोनों सुबह 10 बजे अपने घर ग्राम पंचायत लिटिया से दोनों पति पत्नी ईलाज कराने के नाम से कोटा आये हुवे थे । लेकिन, दोपहर तक वे घर नहीं पहुंचे। उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। मृतक ने फाँसी से पहले ही अपने छोटे भाई को वाट्सप के माध्यम से घटना की जानकारी दे दिया था, की पति पत्नी मिलकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन फाँसी किस वजह किस परेशानी के कारण अंजाम दे रहे इसकी जानकारी नहीं दी और न ही जगह का नाम बताया। जब कोरी डैम के आसपास मवेशी चराने आए लोगों ने नवदम्पति को फांसी के फंदे पर लटके हुए देख तत्काल कोटा पुलिस सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि पति ने पेड़ की डाली में रस्सी डाली, उसके बाद रस्सी के एक छोर में पत्नी के गले पर रस्सी बांध दी। बाद दोनों पेड़ से झूल गए। इससे दोनों की मौत हो गई। मृतक पति-पत्नी के तीन से चार महीने पहले ही शादी हुई है,। ये गांव में खेती-किसानी के अलावा मृतक नारायण साहू ट्रेलर ड्राइवर भी था । पुलिस शव का मार्ग कायम कर शव को मर्चुरी भेज दिया है। वही आज शाम होने के चलते पोस्टमार्टम की कार्यवाही नही की जा सकी है।वही एक साथ पति पत्नी की मौत होने की जानकारी गांव में फैलने से पूरे गांव में मातम पसरा है Conclusion:cg_bls_02_deathbody_av_CGC10013

लोग मौत को लेकर तरह तरह की बाते कर रहे है फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.