बिलासपुर: संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक बार फिर घोर लापरवाही उजागर हुई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के कड़े निर्देश के बाद भी सिम्स प्रबंधन अपने लापरवाह रवैये से बाज नहीं आ रहा.
इस बार सिम्स से बेहद ही शर्मनाक और लापरवाह तस्वीर सामने आई है. पर्याप्त स्टॉफ होने के बावजूद भी सिम्स के बाल वार्ड में एडमिट बच्चे से वार्ड के कूलरों में पानी भरवाया जा रहा है. मौजूद स्टॉफ की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बच्चे के हाथ में मेडिसिन लगाई जाने वाली स्ट्रिप लगी हुई है और बच्चे का इलाज सिम्स के बच्चा वार्ड में जारी है. बावजूद इसके लापरवाह कर्मचारियों द्वारा मासूम से पानी की पाइप हाथ में देकर उससे कूलरों में पानी पानी भरवाया जा रहा था.
इलाज के लिए भर्ती बच्चे से भरवाया पानी
वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम किस तरह से पानी के पाइप को कंधे पर लादकर कूलर में पानी भरने का काम कर रहा है. जबकि आया वहां मौजूद थी. उसी के द्वारा बच्चे को पानी का पाइप दिया गया था. बड़ी बात ये रही कि डॉक्टर भी उस समय मरीजों का चेकअप कर रहे थे पर काम करते उस मासूम पर किसी का ध्यान नहीं गया. वहीं जिम्मेदार इसको गंभीर मामला नहीं मान रहे हैं.
उन्हें यह भी मालूम है कि बच्चा अनाथ है और वह और उसकी मासूम बहन किसी तरह अपना पेट भरते हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद भी जांच के बाद कार्रवाई की बात की जा रही है.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद
एक तरफ़ जहां 15 साल के बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल कर पाई कांग्रेस सरकार लगतार जनता के भरोसे को जीतने की भरपूर कोशिश कर रही है और स्वास्थ्य के प्रति जनता को आश्वस्त कर रही है. खुद स्वास्थ्य मंत्री लगातार सिम्स का दौरा कर अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं तो दूसरी ओर सिम्स प्रबंधन अपने रैवैये मे कोई बदलाव नहीं ला रहा है. अब देखना होगा कि इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दोषियों पर कब कार्रवाई होती है.