बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले के महाराणा प्रताप चौक के पास हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, लेकिन नगर निगम को इसकी कोई जानकारी नहीं है. हर रोज निगम के सफाई कर्मचारी और अधिकारी इस मार्ग से होकर निकलते हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.
एक ओर निगम के कमिश्नर प्रभाकर पांडे और नए महापौर रामशरण यादव शहर में घूम-घूमकर व्यवस्था सुधारने की बात कहते हैं वहीं बीते 1 सप्ताह से शहर के मुख्य पाइप लाइन में लीकेज होने का जानकारी तक निगम के अधिकारियों को नहीं है.
मुख्य पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण घंटों पानी मुख्य मार्ग में बह रहा है. गर्मी का मौसम आ रहा है और ऐसे में पानी की बर्बादी का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ेगा.