गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने सुप्रीम कोर्ट के 58 फीसदी आरक्षण के फैसले का स्वागत किया है. ननकीराम ने कहा कि इस फैसले ने बीजेपी शासन काल में लिए गए निर्णय को सही साबित किया है. इस दौरान ननकीराम कंवर ने बस्तर में हो रहे नक्सली हमले और नंदकुमार साय के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस पर निशाना साधा.
नंदकुमार साय पर साधा निशाना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय के पार्टी छोड़ने के मामले में नंदकुमार साय ने प्रतिक्रिया दी है. ननकीराम कंवर ने कहा कि ''आज कांग्रेस का नामोनिशान मिट रहा है. ऐसे समय में साय का कांग्रेस में जाना समझ से परे है. बीजेपी ने जो उन्हें दिया है, वो किसी भी जूनियर नेता को नहीं मिला. किसी भी व्यक्ति के पार्टी से चले जाने पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.''
ये भी पढ़ें-जल जीवन मिशन का गौरेला पेंड्रा मरवाही में बुरा हाल
नक्सली हमले पर कांग्रेस को घेरा : ननकीराम कंवर ने बस्तर में हो रहे नक्सली हमले के पीछे कांग्रेस पार्टी के इन्वॉल्व होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस में आपस में जो फूट थी, कहीं न कहीं उसी के कारण हुआ. उनकी सरकार के दौरान झीरम नक्सली हमला हुआ." इस दौरान ननकीराम कंवर ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यदि नक्सली हमला हुआ तो कुछ लोग वहां से मोटरसाइकिल में बैठकर बचकर कैसे आ गए. जब हमारी प्रदेश में सरकार थी, तब केंद्र में मनमोहन की सरकार थी. मनमोहन सरकार से फोर्स मांगा गया था लेकिन उन्होंने नहीं दिया. आज केंद्र में हमारी सरकार है तो बस्तर में फोर्स है. इन बातों से साफ है कि झीरम मामले में अब भी पूर्व मंत्री ये मानते हैं कि केंद्र के फोर्स नहीं भेजने के कारण इतना बड़ा हमला हुआ.