ETV Bharat / state

विष्णुदेव साय बहुत ही सहज व सरल व्यक्तित्व के धनी हैं : अरुण साव

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:42 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. उन्हें बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर बिलासपुर के भाजपा सांसद अरुण साव ने उन्हें बधाई दी है.

mp-arun-sai-congratulate-to-vishnu-deo-sai-for-bjp-state-president-position
विष्णुदेव साय

बिलासपुर: बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश इकाई में बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी की केंद्रीय कमेटी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी में फेरबदल करते हुए आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. विष्णुदेव साय को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बिलासपुर से बीजेपी के सांसद अरुण साव ने उन्हें बधाई दी है. अरुण साव ने कहा कि विष्णुदेव साय बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं.

अरुण साव, सांसद, बिलासपुर

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के लोग लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. अरुण साव ने कहा कि विष्णुदेव साय एक आम कार्यकर्ता से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किये हैं. ये कामयाबी वे अपनी मेहनत के बदौलत हासिल किए हैं. दो बार पहले भी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे विष्णुदेव साय ने बखूबी निभाया था.

केंद्रीय इस्पात मंत्री भी रह चुके हैं साय

साव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में भाजपा दोबारा प्रदेश में अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी. बता दें कि विष्णुदेव साय इससे पहले मोदी सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री भी रह चुके हैं. विष्णुदेव साय को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि साय के अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सामने बीजेपी एक मजबूत विपक्ष का रोल निभाएगी.

सच्चिदानंद उपासने ने भी बधाई दी

बता दें, विष्णुदेव साय की नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव अरुण सिंह की अनुशंसा पर की गई है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके तजुर्बे का लाभ छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिलेगा. साय के नेतृत्व में पार्टी को नई पहचान मिलेगी. हम और मजबूत होंगे, उनके सामाजिक और राजनैतिक जीवन के अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा.

बिलासपुर: बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश इकाई में बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी की केंद्रीय कमेटी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी में फेरबदल करते हुए आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. विष्णुदेव साय को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बिलासपुर से बीजेपी के सांसद अरुण साव ने उन्हें बधाई दी है. अरुण साव ने कहा कि विष्णुदेव साय बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं.

अरुण साव, सांसद, बिलासपुर

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के लोग लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. अरुण साव ने कहा कि विष्णुदेव साय एक आम कार्यकर्ता से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किये हैं. ये कामयाबी वे अपनी मेहनत के बदौलत हासिल किए हैं. दो बार पहले भी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे विष्णुदेव साय ने बखूबी निभाया था.

केंद्रीय इस्पात मंत्री भी रह चुके हैं साय

साव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में भाजपा दोबारा प्रदेश में अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी. बता दें कि विष्णुदेव साय इससे पहले मोदी सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री भी रह चुके हैं. विष्णुदेव साय को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि साय के अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सामने बीजेपी एक मजबूत विपक्ष का रोल निभाएगी.

सच्चिदानंद उपासने ने भी बधाई दी

बता दें, विष्णुदेव साय की नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव अरुण सिंह की अनुशंसा पर की गई है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके तजुर्बे का लाभ छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिलेगा. साय के नेतृत्व में पार्टी को नई पहचान मिलेगी. हम और मजबूत होंगे, उनके सामाजिक और राजनैतिक जीवन के अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.