ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, 50 से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल - प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल

मरवाही विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है. 50 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और मरवाही उपचुनाव प्रभारी जयसिंह अग्रवाल के समक्ष बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.

BJP workers join Congress in bilaspur
50 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:26 PM IST

बिलासपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही जनता कांग्रेस जोगी और बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस में शामिल होते जा रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को बीजेपी के 50 से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री और मरवाही उपचुनाव प्रभारी जयसिंह अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली.

कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि 15 साल के शासन में बीजेपी ने क्षेत्र के विकास के बारे में कोई भी पहल नहीं की है, जिससे वे नाराज हैं. युवाओं का कहना है कि कांग्रेस की कार्यशैली को देखकर यह पता चलता है कि वे क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है. प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाकर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है.

ढ़ें:अमित जोगी का राज्य सरकार पर निशाना, कहा- मां को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई है कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, लेकिन जोगी परिवार से कोई भी उम्मीदवार फिलहाल मैदान में नहीं है. मरवाही विधानसभा सीट पर 20 साल तक जोगी परिवार ने राज किया है. इस उप चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अमित जोगी और ऋचा जोगी का नामांकन जाति मामले को लेकर रद्द कर दिया गया है. लेकिन स्वर्गीय अजीत जोगी की धर्मपत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी का जनसंपर्क जारी है. बीजेपी की तरफ से डॉ. गंभीर सिंह मरवाही से उम्मीदवार हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से डॉ केके ध्रुव मैदान में हैं.

बिलासपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही जनता कांग्रेस जोगी और बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस में शामिल होते जा रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को बीजेपी के 50 से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री और मरवाही उपचुनाव प्रभारी जयसिंह अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली.

कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि 15 साल के शासन में बीजेपी ने क्षेत्र के विकास के बारे में कोई भी पहल नहीं की है, जिससे वे नाराज हैं. युवाओं का कहना है कि कांग्रेस की कार्यशैली को देखकर यह पता चलता है कि वे क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है. प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाकर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है.

ढ़ें:अमित जोगी का राज्य सरकार पर निशाना, कहा- मां को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई है कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, लेकिन जोगी परिवार से कोई भी उम्मीदवार फिलहाल मैदान में नहीं है. मरवाही विधानसभा सीट पर 20 साल तक जोगी परिवार ने राज किया है. इस उप चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अमित जोगी और ऋचा जोगी का नामांकन जाति मामले को लेकर रद्द कर दिया गया है. लेकिन स्वर्गीय अजीत जोगी की धर्मपत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी का जनसंपर्क जारी है. बीजेपी की तरफ से डॉ. गंभीर सिंह मरवाही से उम्मीदवार हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से डॉ केके ध्रुव मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.