बिलासपुर : पीसीसी चीफ बनने के बाद पहली बार शहर पहुंचे मोहन मरकाम का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि 'आनेवाले दिनों में संगठन के विस्तार के लिए नए चेहरों और महिलाओं को अधिक से अधिक जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
पढें : भूपेश के पिता नंदकुमार ने बृजमोहन की ली चुटकी, बनिया का बेटा बताकर साधा निशाना
मरकाम के इस बयान के बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मरकाम ने इशारों-इशारों में पुराने लोगों का पत्ता साफ करने की बात कही है. बता दें कि संगठन की मजबूती के लिए मोहन मरकाम प्रदेशभर का दौरा करने के साथ ही समर्थकों से फीडबैक भी ले रहे हैं.
मोहन मरकाम ने कही ये बात
-
हलांकि बातचीत में उन्होंने यह जरूर कहा कि पुराने लोगों से उनके अनुभव का फायदा लिया जाएगा. वहीं आगामी निकाय, पंचायत और उप चुनावों को लेकर बूथलेवल पर जाकर नए सिरे से काम करने की बात भी कही है.
-
पीसीसी चीफ ने दावा किया है कि पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र मजबूत है और कहीं कोई गुटबाजी जैसी बात नहीं है.