ETV Bharat / state

Bilaspur Crime News: मार्निंग वाॅक कर रहे युवक के पास कार रोककर छीन ले गए थे मोबाइल, गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. दोनों आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, कार और हथियार जब्त कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Robbery accused in police custody
पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:51 PM IST

बिलासपुर: पचपेड़ी थाना क्षेत्र के बिनौरी मुख्य मार्ग में बीते 4 जनवरी की सुबह हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में भुक्तभोगी युवक ने 9 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पूछताछ में अपराध कबूल करने पर पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस घटना से एक दिन पहले सिरगिट्टी क्षेत्र में भी लूट की घटना हुई थी, जिसमें शामिल 4 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

सफेद रंग की कार आकर रुकी और झपट कर ले भागे मोबाइल: पचपेड़ी थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि "9 जनवरी को प्रार्थी ने पचपेड़ी थाने में 4 जनवरी की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान लूट होने की शिकायत दर्ज कराई थी. बिनौरी मुख्य मार्ग पर वह सुबह सुबह मार्निंग वाॅक पर जा रहा था. इसी दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर वाली कार आकर रुकी, जिसमें सवार 2 लोग नीचे उतरे और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए. शिकायत के बाद से पचपेड़ी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी."

संदेह के आधार पर पूछताछ में पकड़ाए आरोपी: शिकायत के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मनीष यादव और संजीत अनंत को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी संजीत अनंत से लूट की मोबाइल और मनीष यादव से घटना में उपयोग की गई बिना नंबर वाली स्विफ्ट डिजायर कार और कार के अंदर छिपाकर रखी गई तलवार को जब्त है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

रायपुर में दो लुटेरे गिरफ्तार, बाइक पर लिखा था मैं नशे में हूं

सिरगिट्टी क्षेत्र में लूट की घटना पर आरोपी हुए गिरफ्तार: पचपेड़ी थाना क्षेत्र में लूट के एक दिन पहले आरोपियों ने सिरगिट्टी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. क्षेत्र में अज्ञात चार लुटेरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जांजगीर चांपा के रहने वाले आदर्श पटेल नाम से करीब 2200 रुपए की लूटपाट की. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास करने वाले भी शिकंजे में आए: लोरमी रोड के पास चंगोरी स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर भी 3 जनवरी को लूट की नाकाम कोशिश हुई थी. देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर लूट की नीयत से फायरिंग की थी. हालांकि वहां किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था. कुछ दिनों बाद बाइक सवार लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का था.

बिलासपुर: पचपेड़ी थाना क्षेत्र के बिनौरी मुख्य मार्ग में बीते 4 जनवरी की सुबह हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में भुक्तभोगी युवक ने 9 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पूछताछ में अपराध कबूल करने पर पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस घटना से एक दिन पहले सिरगिट्टी क्षेत्र में भी लूट की घटना हुई थी, जिसमें शामिल 4 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

सफेद रंग की कार आकर रुकी और झपट कर ले भागे मोबाइल: पचपेड़ी थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि "9 जनवरी को प्रार्थी ने पचपेड़ी थाने में 4 जनवरी की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान लूट होने की शिकायत दर्ज कराई थी. बिनौरी मुख्य मार्ग पर वह सुबह सुबह मार्निंग वाॅक पर जा रहा था. इसी दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर वाली कार आकर रुकी, जिसमें सवार 2 लोग नीचे उतरे और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए. शिकायत के बाद से पचपेड़ी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी."

संदेह के आधार पर पूछताछ में पकड़ाए आरोपी: शिकायत के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मनीष यादव और संजीत अनंत को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी संजीत अनंत से लूट की मोबाइल और मनीष यादव से घटना में उपयोग की गई बिना नंबर वाली स्विफ्ट डिजायर कार और कार के अंदर छिपाकर रखी गई तलवार को जब्त है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

रायपुर में दो लुटेरे गिरफ्तार, बाइक पर लिखा था मैं नशे में हूं

सिरगिट्टी क्षेत्र में लूट की घटना पर आरोपी हुए गिरफ्तार: पचपेड़ी थाना क्षेत्र में लूट के एक दिन पहले आरोपियों ने सिरगिट्टी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. क्षेत्र में अज्ञात चार लुटेरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जांजगीर चांपा के रहने वाले आदर्श पटेल नाम से करीब 2200 रुपए की लूटपाट की. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास करने वाले भी शिकंजे में आए: लोरमी रोड के पास चंगोरी स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर भी 3 जनवरी को लूट की नाकाम कोशिश हुई थी. देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर लूट की नीयत से फायरिंग की थी. हालांकि वहां किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था. कुछ दिनों बाद बाइक सवार लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.