बिलासपुर : बुधवार से अचानक गुमशुदा हुए शहर के एक डॉक्टर का सुसाइड नोट वायरल हुआ है. वायरल नोट डॉक्टर ने प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृमंत्री, राजस्व मंत्री और डीजीपी, समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के नाम पर लिखा है.नोट में कुछ लोगों पर जमीन के सोदे को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुटी गई है.
शहर के किम्स हॉस्पिटल में पदस्थ हैं डॉक्टर
गुमशुदा डॉक्टर प्रकाश सुल्तानिया शहर के शुभम विहार कालोनी में रहते थे. मगरपारा रोड़ स्थित किम्स हॉस्पिटल में पदस्थ थे. बुधवार की सुबह वह हॉस्पिटल के लिए घर से निकले मगर उसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है.
पढ़े : Doctors के लिए Good News, जल्द बढ़ेगी Salary
वायरल सुसाइड नोट में प्रताड़ना का आरोप
जिले में पदस्थ एक डीएसपी ने सुसाइड नोट को सोशल मीडिया में वायरल किया है. नोट में डॉक्टर ने लिखा है कि उसने सन् 2017 में प्रॉपटी डीलर प्रमोद यादव के माध्यम से राजेश अग्रवाल और संगीता अग्रवाल से सीपत मेन रोड चांटीडीह खमतराई मोड़ पर एक जमीन खरीदा था. जिसमे पद से बर्खास्त चल रहे आरआई मथुरा कश्यप ने भी अहम रोल निभाया था. जमीन के सौदे के बाद से ही ये सभी लोग मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. जिससे परेशान होकर वह ऐसा कदम उठा रहा है. वही सुसाइड नोट के अंतिम लाइन में डॉक्टर ने लिखा है कि उनकी मौत की सारी जिम्मेदार खत में लिखे लोगो ही हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मामले में कहा कि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगने की संभावना है.