बिलासपुर: जिले में तखतपुर के जुनापारा चौकी में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी.
ग्राम पाली का रहने वाला सीताराम यादव पिता खोरबहरा यादव (55 वर्ष) की पत्नी सेलनबाई यादव (48 वर्ष) खाना खाकर सोई थी. उसी समय पति ने उस पर हमला कर मौत की नींद सुला दी. हत्या करने के बाद खुद भी फांसी पर झूल गया. बताया जाता है कि वह मानसिक रोगी है.
घर में आए दिन दोनों के बीच पारिवारिक विवाद होता रहता था. सुबह चचेरे भाई ने घर में देखा कि सीताराम फंदे पर लटका हुआ था और पास में पत्नी की लाश पड़ी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.