बिलासपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने झंडोत्तोलन किया. पुलिस और नगर सेना ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन और उद्बोधन प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया.
यह भी पढ़ें: 73rd republic day celebration : जल्दबाजी में सीएम का 3 पेज संदेश पढ़ना भूल गए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की पुलिस की टुकड़ियों का निरीक्षण
बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों की टोली का निरीक्षण किया. इसके बाद पुलिस की टुकड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए अन्य सभी कार्यक्रमों को कैंसिल कर दिया गया.
पुलिस जवानों किया गया सम्मानित
इस मौके पर पुलिस के शहीद के परिवारों के सदस्यों का सम्मान किया गया. साथ ही शासकीय कर्मचारियों और पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम को सादगी तरीके से आयोजित किया गया.