बिलासपुर: नगर निगम बिलासपुर की सामान्य सभा में राजीव भवन के लिए जमीन आबंटन का रास्ता साफ हो गया. पुराना बस स्टैंड में राजीव भवन का निर्माण होगा. बैठक में हंगामे के बीच 2021-22 के लिए लगभग 8 अरब 19 करोड़ 41 लाख का बजट पेश किया गया है.
बिलासपुर नगर निगम की आमसभा हंगामे के साथ खत्म हो गई. आम सभा के दौरान बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने बिलासपुर का 8 अरब 19 करोड़ 41 लाख का बजट पेश किया. बजट पेश करने से पहले ही भाजपा के पार्षद दल ने बजट को बोगस बजट करार देकर सदन से वॉकआउट कर दिया. इससे पहले बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है. प्रस्ताव क्रमांक 89 में कांग्रेस पार्टी के राजीव भवन के लिए जमीन आबंटन को लेकर सभा के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला.
सामान्य सभा में 93 प्रस्ताव पेश किया गया. जिसमें से 92 प्रस्ताव को पारित कर दिया गया, लेकिन जैसे ही 1 करोड़ 40 लाख की राशि की जमीन को कांग्रेस भवन के लिए आबंटित करने का प्रस्ताव आया तो भाजपा पार्षद दल द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया. इस दौरान महापौर ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी का अधिकार है कि पार्टी ऑफिस के लिए जमीन आबंटन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इस पर भाजपा ने जमकर विरोध किया. भारी हंगामे के बाद नगर निगम अध्यक्ष ने प्रस्ताव पास होने का ऐलान कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सामान्य सभा को इसलिए आयोजित किया गया कि, उन्हें राजीव भवन के लिए जमीन आबंटन के प्रस्ताव को पास करवाना था.