ETV Bharat / state

बिलासपुरः महापौर रामशरण यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

नगर निगम, बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने कोरोना का टीका (Corona vaccination) लगवाया है, इस दौरान महापौर ने आम जनता से टीका लगवाने की अपील की है.

Mayor Ramsharan Yadav introduced corona vaccine in Bilaspur
महापौर रामशरण यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 11:05 PM IST

बिलासपुरः नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने कोरोना का टीका (Corona vaccination) लगवाया है. महापौर ने टीका लगवाने के बाद कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित है, और बिना किसी संशय के सभी को लगवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में टीकाकरण की बेहतर व्यवस्था की है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और निजी केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. सभी को समय पर जाकर वैक्सीन लगवाना चाहिए.

टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं

इस दौरान शहर के महापौर रामशरण यादव ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा लिए टीका और मास्क ही एक मात्र उपाय है. 45 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. सभी को टीका लगवाना चाहिए. उन्होंने अपनी अपील में कहा कि वे स्वयं अपने परिवार के सदस्यों के साथ टीका लगवा चुके हैं. टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने पत्नी सहित लगवाया कोरोना का टीका

कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने का किया अपील

महापौर ने कहा कि टीकाकरण केंद्र में मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें. पात्र सभी हितग्राही स्वयं टीका लगवाएं, और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की है कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिंग करना आवश्यक है. अनावश्यक घरों से न निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.

बिलासपुरः नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने कोरोना का टीका (Corona vaccination) लगवाया है. महापौर ने टीका लगवाने के बाद कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित है, और बिना किसी संशय के सभी को लगवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में टीकाकरण की बेहतर व्यवस्था की है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और निजी केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. सभी को समय पर जाकर वैक्सीन लगवाना चाहिए.

टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं

इस दौरान शहर के महापौर रामशरण यादव ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा लिए टीका और मास्क ही एक मात्र उपाय है. 45 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. सभी को टीका लगवाना चाहिए. उन्होंने अपनी अपील में कहा कि वे स्वयं अपने परिवार के सदस्यों के साथ टीका लगवा चुके हैं. टीके का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने पत्नी सहित लगवाया कोरोना का टीका

कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने का किया अपील

महापौर ने कहा कि टीकाकरण केंद्र में मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें. पात्र सभी हितग्राही स्वयं टीका लगवाएं, और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की है कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिंग करना आवश्यक है. अनावश्यक घरों से न निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.