बिलासपुर : जरहाभाटा स्थित सुभाष कॉम्प्लेक्स स्थित एक गोदाम में सोमवार की देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. गोदाम में आग लगने से काम्पलेक्स के आसपास के दफ्तर और फ्लैट में धुआं भरने लगा. वही लोग कांच की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने लगे. देर रात तक दमकल विभाग आग बुझाने की कोशिश करता रहा. आखिरकार 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
कैसे हुई घटना : सोमवार की रात 10:30 बजे के आसपास लोगों ने जरहाभाटा स्थित सुभाष कॉम्पलेक्स के एक घर से धुआं निकलते देखा. देखते ही देखते आग की लपटें बाहर आने लगी. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी.आग की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जब तक पुलिस और दमकल वहां पहुंचती तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया था. लपटें बाहर निकल रही थी और पूरे काम्प्लेक्स में धुंआ भर गया.
फ्लैट में रहने वाले लोगों ने तोड़ी खिड़कियां: आग और धुंए के कारण लोगों ने अपने घरों की खिड़कियां भी तोड़नी शुरू कर दी. कई लोग घर से बाहर आ गए. कुछ देर में दमकल और पुलिस भी मौके पर पहुंची. दमकल ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. धुंआ अधिक भरने से आसपास की दुकान और फ्लैट की खिड़कियां कांच तोड़ दिए गए.मुख्य मार्ग में गोदाम में आग लगने से लोगों की भीड़ लग गई थी. इससे दमकल कर्मियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
कब बुझी आग : देर रात तक दमकल से आग बुझाने का प्रयास किया गया. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दे कि जानकारी के अनुसार दुकान किसी प्रकाश छाबडा की है. ऑटोमोबाइल गोदाम में आयल एलिमिनियम जैसे सामान रखे थे.इस आग से लाखों के नुकसान का अंदेशा है.