ETV Bharat / sports

युवराज के शतक की बदौलत UNS इंडियंस ने जीता UPL 2024 का खिताब, मुख्यमंत्री धामी ने बांटे इनाम - Uttrakhand Premier League

UPL के फाइनल मैच में रविवार रात उधमसिंह नगर की टीम ने युवराज चौधरी और अखिल रावत के शानदार प्रदर्शन से यूएसएन इंडियंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग का विजेता बना. UNS इंडियन में फाइनल में नैनीताल एसजी पाइपर्स को 40 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की.

uttarakhand premier league
चैंपियंस टीम के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 9:32 AM IST

देहरादून : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में रविवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में UNS इंडियन ने अपना झंडा गाड़ दिया. उधम सिंह नगर की ओर से युवराज चौधरी को उनके शानदार 103 रन की पारी और गेंदबाजी में 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया.

नैनीताल एसजी पाइपर्स के लिए यह दो दिनों में दूसरी बड़ी निराशा थी. शनिवार को उनकी महिला टीम उपविजेता रही, और रविवार को उनकी पुरुष टीम भी खिताब नहीं जीत पाई.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग (ETV Bharat)

उधमसिंह नगर पहले लड़खड़ाई फिर यूसी-निखिल की जोड़ी ने किया कमाल
उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के फाइनल मैच में नैनीताल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी का न्योता प्राप्त कर फील्ड में आई यूएसएन इंडियंस की ओर से प्रशांत चौहान ने 3/35 का शानदार प्रदर्शन किया, जबकि युवराज चौधरी और अग्रिम तिवारी ने दो-दो विकेट लिए. यूएसएन इंडियंस की शुरुआत खराब रही. तीसरी ही गेंद पर उनके सलामी बल्लेबाज आरव महाजन बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद कप्तान कुनाल चंदेला भी सिर्फ 5 रन बनाकर अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए.

शुरुआती झटकों के बाद, यूएसएन इंडियंस के स्टार बल्लेबाज युवराज चौधरी ने अपनी लय पकड़ते हुए पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने मयंक मिश्रा के ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाकर खेल की दिशा बदली. हालांकि, युवराज को स्थिर साझेदार नहीं मिल पाया, क्योंकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. शशांक पंत ने 13वें ओवर तक टिककर 20 रन (22 गेंदों में) बनाए, लेकिन वे भी आउट हो गए, जिससे यूएसएन इंडियंस का स्कोर 101/5 हो गया.

uttarakhand premier league
लीग का फाइनल मैच देखने के लिए मौजूद सीएम धामी (ETV Bharat)

खेल में नया मोड़ तब आया जब अखिल रावत क्रीज पर आए और युवराज चौधरी के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी की. दोनों ने आखिरी पांच ओवरों में बड़े शॉट्स लगाए, जिसमें युवराज ने चार गेंदों में तीन छक्के लगाकर 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि, शतक पूरा करने के बाद वे अगली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 49 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 11 छक्के शामिल थे.

uttarakhand premier league
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (ETV Bharat)

अखिल रावत ने भी युवराज से प्रेरणा लेते हुए अंत तक धमाकेदार बल्लेबाजी की और अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर यूएसएन इंडियंस को 203/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे.

uttarakhand premier league
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (ETV Bharat)

ईटीवी से बातचीत करते हुए फाइनल के स्तर रहे युवराज चौधरी और अखिल रावत ने कहा कि वह फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार थे और पहले ही सोच कर आए थे कि आज रुक कर नहीं जमकर खेलना है. युवराज ने कहा कि आज उनके बेड पर बाल अच्छे से आई और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया साथी अखिल ने बताया कि आज का विकेट काफी टफ था और उसका एहसास कस पर खेलते हुए हो रहा था यही वजह है कि नैनीताल की टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए हालांकि युवराज के लिए दिन बिल्कुल अलग था.

uttarakhand premier league
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (ETV Bharat)

लीग के फाइनल मैच में सिमटती चली गई नैनीताल
204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल एसजी पाइपर्स की शुरुआत धमाकेदार रही. सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा और प्रियंशु खंडूरी ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए सिर्फ 4 ओवर में 51/0 का स्कोर खड़ा कर दिया. हालांकि, यूएसएन इंडियंस के अग्रिम तिवारी ने प्रियंशु खंडूरी (12 गेंदों में 26 रन) का महत्वपूर्ण विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया.

इसके बाद अवनीश सुधा भी सातवें ओवर में 33 रन (22 गेंदों में) बनाकर स्टंप आउट हो गए. दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नैनीताल की मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी आई, लेकिन वे दबाव में टिक नहीं पाए और लगातार विकेट गंवाते रहे. हर्ष राणा ने 16 गेंदों में 35 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन नैनीताल की टीम 17.1 ओवर में 163 रन पर सिमट गई.

टूर्नामेंट सम्मान : सितारों का जश्न
यूएसएन इंडियंस को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विजेता ट्रॉफी और INR 25 लाख की पुरस्कार राशि दी गई. यूएसएन इंडियंस के खिलाड़ियों ने सभी सीजन पुरस्कार भी जीते. युवराज चौधरी को प्लेयर ऑफ द फाइनल के साथ-साथ ऑरेंज कैप से भी नवाजा गया, क्योंकि उन्होंने पांच मैचों में 322 रन बनाए.

युवराज को 20,000 रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली. उन्होंने प्रतिष्ठित जय हिंद ऑटो टेक इंडस्ट्रीज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता, जिसमें उन्हें INR 1,00,000 का नकद पुरस्कार मिला. प्रशांत चौहान को पर्पल कैप और 20,000 रुपये के साथ बॉलर ऑफ द लीग का खिताब मिला.

युवा ओपनर आरव महाजन को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग का पुरस्कार दिया गया, जिसमें उन्हें INR 20,000 की नकद राशि भी मिली.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग में मसूरी थंडर्स बने चैंपियन, विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ मिली प्राइज मनी

देहरादून : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में रविवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में UNS इंडियन ने अपना झंडा गाड़ दिया. उधम सिंह नगर की ओर से युवराज चौधरी को उनके शानदार 103 रन की पारी और गेंदबाजी में 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया.

नैनीताल एसजी पाइपर्स के लिए यह दो दिनों में दूसरी बड़ी निराशा थी. शनिवार को उनकी महिला टीम उपविजेता रही, और रविवार को उनकी पुरुष टीम भी खिताब नहीं जीत पाई.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग (ETV Bharat)

उधमसिंह नगर पहले लड़खड़ाई फिर यूसी-निखिल की जोड़ी ने किया कमाल
उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के फाइनल मैच में नैनीताल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी का न्योता प्राप्त कर फील्ड में आई यूएसएन इंडियंस की ओर से प्रशांत चौहान ने 3/35 का शानदार प्रदर्शन किया, जबकि युवराज चौधरी और अग्रिम तिवारी ने दो-दो विकेट लिए. यूएसएन इंडियंस की शुरुआत खराब रही. तीसरी ही गेंद पर उनके सलामी बल्लेबाज आरव महाजन बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद कप्तान कुनाल चंदेला भी सिर्फ 5 रन बनाकर अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए.

शुरुआती झटकों के बाद, यूएसएन इंडियंस के स्टार बल्लेबाज युवराज चौधरी ने अपनी लय पकड़ते हुए पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने मयंक मिश्रा के ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाकर खेल की दिशा बदली. हालांकि, युवराज को स्थिर साझेदार नहीं मिल पाया, क्योंकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. शशांक पंत ने 13वें ओवर तक टिककर 20 रन (22 गेंदों में) बनाए, लेकिन वे भी आउट हो गए, जिससे यूएसएन इंडियंस का स्कोर 101/5 हो गया.

uttarakhand premier league
लीग का फाइनल मैच देखने के लिए मौजूद सीएम धामी (ETV Bharat)

खेल में नया मोड़ तब आया जब अखिल रावत क्रीज पर आए और युवराज चौधरी के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी की. दोनों ने आखिरी पांच ओवरों में बड़े शॉट्स लगाए, जिसमें युवराज ने चार गेंदों में तीन छक्के लगाकर 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि, शतक पूरा करने के बाद वे अगली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 49 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 11 छक्के शामिल थे.

uttarakhand premier league
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (ETV Bharat)

अखिल रावत ने भी युवराज से प्रेरणा लेते हुए अंत तक धमाकेदार बल्लेबाजी की और अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर यूएसएन इंडियंस को 203/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे.

uttarakhand premier league
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (ETV Bharat)

ईटीवी से बातचीत करते हुए फाइनल के स्तर रहे युवराज चौधरी और अखिल रावत ने कहा कि वह फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार थे और पहले ही सोच कर आए थे कि आज रुक कर नहीं जमकर खेलना है. युवराज ने कहा कि आज उनके बेड पर बाल अच्छे से आई और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया साथी अखिल ने बताया कि आज का विकेट काफी टफ था और उसका एहसास कस पर खेलते हुए हो रहा था यही वजह है कि नैनीताल की टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए हालांकि युवराज के लिए दिन बिल्कुल अलग था.

uttarakhand premier league
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (ETV Bharat)

लीग के फाइनल मैच में सिमटती चली गई नैनीताल
204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल एसजी पाइपर्स की शुरुआत धमाकेदार रही. सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा और प्रियंशु खंडूरी ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए सिर्फ 4 ओवर में 51/0 का स्कोर खड़ा कर दिया. हालांकि, यूएसएन इंडियंस के अग्रिम तिवारी ने प्रियंशु खंडूरी (12 गेंदों में 26 रन) का महत्वपूर्ण विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया.

इसके बाद अवनीश सुधा भी सातवें ओवर में 33 रन (22 गेंदों में) बनाकर स्टंप आउट हो गए. दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नैनीताल की मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी आई, लेकिन वे दबाव में टिक नहीं पाए और लगातार विकेट गंवाते रहे. हर्ष राणा ने 16 गेंदों में 35 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन नैनीताल की टीम 17.1 ओवर में 163 रन पर सिमट गई.

टूर्नामेंट सम्मान : सितारों का जश्न
यूएसएन इंडियंस को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विजेता ट्रॉफी और INR 25 लाख की पुरस्कार राशि दी गई. यूएसएन इंडियंस के खिलाड़ियों ने सभी सीजन पुरस्कार भी जीते. युवराज चौधरी को प्लेयर ऑफ द फाइनल के साथ-साथ ऑरेंज कैप से भी नवाजा गया, क्योंकि उन्होंने पांच मैचों में 322 रन बनाए.

युवराज को 20,000 रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली. उन्होंने प्रतिष्ठित जय हिंद ऑटो टेक इंडस्ट्रीज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता, जिसमें उन्हें INR 1,00,000 का नकद पुरस्कार मिला. प्रशांत चौहान को पर्पल कैप और 20,000 रुपये के साथ बॉलर ऑफ द लीग का खिताब मिला.

युवा ओपनर आरव महाजन को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग का पुरस्कार दिया गया, जिसमें उन्हें INR 20,000 की नकद राशि भी मिली.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग में मसूरी थंडर्स बने चैंपियन, विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ मिली प्राइज मनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.