मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 187 अंकों की उछाल के साथ 84,809.23 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,870.65 पर खुला. मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक मजबूती के साथ खुला.
- सोमवार को भारतीय रुपया 9 पैसे बढ़कर 83.48 प्रति डॉलर पर खुला और शुक्रवार को 83.57 पर बंद हुआ था.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1359 अंकों की उछाल के साथ 84,544.31 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.59 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,818.70 पर बंद हुआ. लगभग 2346 शेयरों में बढ़त हुई, 1434 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कारोबार के दौरान प्रिज्म जॉनसन, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एरिस लाइफसाइंसेज, सुमितोमो केमिकल, पॉली मेडिक्योर, केईसी इंटरप्राइजेज के शेयर टप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी आई. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए, जिनमें एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल और रियल्टी में 1 फीसदी की तेजी आई.